पब्लिश्ड 13:14 IST, August 18th 2024
इन्फ्लुएंसर पर भड़कीं कविता कौशिक, कोलकाता केस पर बनाया था ऐसा वीडियो, एक्ट्रेस बोलीं- नंबर का खेल
Kavita Kaushik: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ऐसा वीडियो बनाया है जिसे देख FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक का गुस्सा फूट पड़ा है।
Kavita Kaushik: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुई रेप और मर्डर की जघन्य घटना के खिलाफ आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक, हर कोई सवाल उठा रहा है। इस बीच, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सारा सरोश ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। उन्होंने तो वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन इसने कविता कौशिक और ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेस का ध्यान खींच लिया है।
दरअसल, सारा सरोश ने 14 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक GRWM वीडियो शेयर किया था जिसमें वो तैयार होती और मेकअप करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इसके साथ जो वॉयसओवर यूज किया गया है, उसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो पर क्यों भड़कीं कविता कौशिक?
इस वॉयसओवर में वो कोलकाता रेप और मर्डर केस के बारे में बात कर रही थीं। बिना घटना का सीधे तौर पर जिक्र किए, सारा ने बताया कि कैसे उनकी दोस्त कॉलेज गई, एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। एक दिन हॉस्पिटल में ड्यूटी पर उसके साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। ये वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
FIR फेम एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी कविता कौशिक ने भी वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा- “एक कलाकार और एक इन्फ्लुएंसर के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि वे संवेदनशील विषयों पर कैसे बात रखते हैं या रिएक्ट करते हैं। कलाकार दिल से काम करते हैं, जबकि इन्फ्लुएंसर लोग... खैर, यह सब नंबर का खेल है”।
ट्रोल होने के बाद सारा सरोश ने डिलीट किया वीडियो
सिर्फ कविता कौशिक ही नहीं, वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसका जिक्र करते हुए लिखा- “इन्फ्लुएंसर कौन होता है? जो कंटेंट बनाता है, लोगों को अपने प्रोफाइल पर बेची जा रही चीजें खरीदने के लिए प्रभावित करता है। है ना? तो आपको बेचा जा रहा है। आप एक उपभोक्ता हैं। आप क्या ले रहे हैं?” उन्होंने इस वीडियो को घिनौना बताया और पूछा कि क्या ऐसे लोगों को हमें इन्फ्लुएंस करने देना चाहिए।
इस बीच, सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना मिलने के बाद सारा सरोश ने माफी मांग ली है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपलोड करने के तुरंत बाद वीडियो को हटा दिया था जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
ये भी पढ़ेंः पत्नी को गुस्सा आता है, क्या उपाय है… जब विक्की ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा, गुरुजी ने दिया ऐसा जवाब
अपडेटेड 13:14 IST, August 18th 2024