Published 07:50 IST, November 9th 2024
मेरी मां का चेहरा खरोच..Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी ने फिर बोला हमला, बताया पहली मुलाकात का किस्सा
Rupali Ganguly: टीवी की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने फिर हमला बोल दिया है।
Rupali Ganguly: टीवी की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने फिर हमला बोल दिया है। ईशा ने आरोप लगाया है कि उनके पिता से शादी करने से पहले एक्ट्रेस का उनके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। जिसकी वजह से ईशा के माता-पिता अश्विन वर्मा (Ashwin K Verma) और सपना वर्मा अलग हो गए।
ईशा वर्मा ने बॉलीवुडशादीज से बातचीत में इन आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी और साथ ही बताया कि रूपाली गांगुली के साथ उनकी पहली मुलाकात कितनी डरावनी थी। ईशा ने बातचीत में आगे ये भी खुलासा किया है कि इन आरोपों के सामने आने के बाद रूपाली गांगुली का रिएक्शन कैसा था।
रूपाली गांगुली को देख क्यों डर गई थीं ईशा वर्मा?
ईशा वर्मा के पिता की तीसरी पत्नी हैं रूपाली गांगुली। ईशा ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो पहली बार जब अनुपमा से मिली थीं तो वो बहुत चिल्ला रही थीं। उन्होंने ईशा की मां सपना पर हमला भी कर दिया था।
ईशा के मुताबिक, “वह मुंबई में मेरे दादा-दादी के अपार्टमेंट में आई और चिल्ला रही थीं। वो मेरी मां से लड़ने लगीं और उनपर हमला कर दिया। उन्होंने मेरी मां के चेहरे को खरोच भी दिया था और इस तरह यह शुरू हुआ। लेकिन मुझे याद है कि मैं बहुत डरी हुई थी। वो एक ऐसे विलेन की तरह आईं जिसके बारे में बस इतने सालों से सुना ही था। उन्होंने मेरी मां को चोट पहुंचाई जो मुझसे देखा नहीं गया”।
ईशा ने बताया कि वह लंबे समय से दुनिया को सच्चाई बताना चाहती थीं कि वो अश्विन वर्मा की बेटी हैं। हालांकि, अब वह बड़ी हो गई हैं और समझती हैं कि उनके पिता अब उन्हें अपनी जिंदगी में रखना नहीं चाहते। उनके पिता कभी उनकी जिंदगी में नहीं रहे हैं। शुरुआत में वो काफी डरी हुई थीं लेकिन अब खुद को मजबूती के साथ संभाल चुकी हैं।
सौतेली बेटी के आरोपों पर कैसा था रूपाली का रिएक्शन?
ईशा ने यह भी बताया कि इन आरोपों पर रूपाली गांगुली ने कैसे रिएक्ट किया है। उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआत में तो एक्ट्रेस चुप थीं, लेकिन बाद में उन्हें अश्विन के साथ कैमरे के लिए पोज देते देखा गया। वह अपने पति के सीने पर सिर रखे नजर आईं। इसके अलावा, रूपाली ‘पॉजिटिविटी’ पर एक पोस्ट शेयर करती भी दिखीं। ईशा के मुताबिक, रूपाली यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उन्हें ‘सच्चाई से कोई फर्क नहीं पड़ता’।
ये भी पढे़ंः मेरे पिता को अजीब दवा खिलाई, मारने की धमकी दी... Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी के सनसनीखेज आरोप
Updated 07:51 IST, November 9th 2024