sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:01 IST, March 19th 2024

एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा- सिर्फ पैसा नहीं इस खास मकसद से करता था रेव पार्टी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान, यादव ने आरोप स्वीकार नहीं किए…लेकिन हमारे पास बहुत सबूत हैं। उसे यह दिखाना था कि उसके पास 'स्वैग' या 'भौकाल' है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Elvish Yadav
Elvish Yadav | Image: Instagram

Elvish Yadav: रेव पार्टी में कोबारा का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अब पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तारी के दो दिन बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश द्वारा रेव पार्टियों (Rave Party) में सांप के जहर (Snake Venom) की आपूर्ति करने के पीछे के कथित मकसद बताया है। पुलिस का कहना है कि पैसा कमाने के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपना सोशल मीडिया फैन बेस बढ़ाने और स्‍वैग दिखाने के लिए किया।

गौरतलब है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) को एक स्‍थानीय अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं कल तक ये बात कही जा रही थी कि एल्‍विश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, इस बात का भी खंडन किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश ने अपने अपराध कबूल नहीं किए हैं।

क्या कहना है पुलिस का

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान, यादव ने आरोप स्वीकार नहीं किए…लेकिन हमारे पास बहुत सबूत हैं। उसे यह दिखाना था कि उसके पास 'स्वैग' या 'भौकाल' है। वह अपने फैंस के बीच एक ऐसे व्यक्ति की इमेज बनाना चाहता था जो कानूनी एजेंसियों (लॉ इनफोर्समेंट) से डरता नहीं है और वह जो चाहे कर सकता है।' पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें यादव से जुड़ी छह से ज्यादा पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं। जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि कुछ पार्टियों में वह खुद शामिल हुआ था।

FIR में क्या लिखा

मामले से संबंधित एफआईआर में लिखा है, 'हमें जानकारी मिली है कि एक यूट्यूबर एल्विश यादव, गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्महाउसों में सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करता है और अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन करता है।' पुलिस ने 20 मिलीलीटर सांप का जहर, पांच कोबरा, एक अजगर, दो सिर वाले दो सांप और एक रैट स्नेक बरामद किए थे। उन्होंने बताया कि जयपुर की फोरेंसिक लैब में भेजे गए नमूनों में क्रेट जहर पाया गया।

इसे भी पढ़ें- हवाबाजी, हथकड़ी और हवालात...एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बता दिया- 'सिस्‍टम के नीचे ही रहना पड़ेगा'

अपडेटेड 11:19 IST, March 19th 2024