Published 09:29 IST, February 21st 2024
Divya Agarwal Wedding: मांग भरने की रस्म के दौरान भावुक हुईं एक्ट्रेस, तुरंत पति को लगाया गले
Divya Agarwal Wedding: दिव्या अग्रवाल की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही हैं।
Divya Agarwal Wedding: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को अपने लव ऑफ लाइफ अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से शादी कर ली है। कपल ने महाराष्ट्रीयन स्टाइल में सात फेरे लिए। उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन की आंखें नम हो जाती हैं।
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल ने फिर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला किया और मंगलवार को परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया।
दिव्या अग्रवाल हुईं शादी पर इमोशनल
दिव्या अग्रवाल की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब उनके दूल्हे राजा उनकी मांग में सिंदूर भर रहे होते हैं तो उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं और वह भावुक होते हुए उन्हें गले से लगा लेती हैं। इस दौरान, अपूर्वा हंसते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं।
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने की ट्विनिंग
इस बीच, आपको बता दें कि दिव्या और अपूर्व ने अपने इस बड़े दिन पर ट्विनिंग करते हुए मैचिंग आउटफिट्स पहने थे। दुल्हनिया ने पर्पल कलर का लहंगा-चोली पहना था जिसके चारों ओर फूलों की कढ़ाई की गई थी। वहीं दूसरी ओर, अपूर्व ने भी पर्पल कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहना था। कपल ने अपनी शादी की कई प्यार भरी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “इस पल से, हमारी लव स्टोरी जारी है…. रब राखा”।
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने शादी पर जमकर किया डांस
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर की शादी के ढेरो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी पर काफी एंजॉय किया था। एक वीडियो में दोनों ढोल की बीट्स पर थिरकते भी देखे जा सकते हैं। वहीं एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दिव्या की मां अपने जमाई राजा की नाक खींचती दिख रही हैं। बता दें कि शादी पर दामाद की नाक खींचने की एक रस्म होती है।
ये भी पढ़ेंः Divya Agarwal: मेहंदी पर एक्ट्रेस का दिखा अलग अंदाज, मंगेतर को डांटा! तो लोग बोले-यहां भी ओवरएक्टिंग
Updated 09:29 IST, February 21st 2024