sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:17 IST, June 9th 2024

Awww, प्यार रुके नहीं रुक रहा… गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जा रहा दूसरा पति! तो दलजीत ने ऐसे कसा तंज

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर उन्हें चीट करने के आरोप लगाए हैं। निखिल ने भी उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
dalljiet kaur and nikhil patel
दलजीत कौर और निखिल पटेल | Image: instagram

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी भी नाकामयाब रही। उन्होंने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर उन्हें चीट करने के आरोप लगाए हैं और साथ ही ये भी दावा किया है कि वह इस शादी को स्वीकार नहीं करते। निखिल ने भी जवाब में उन्हें लीगल नोटिस भेज डाले। फिर भी दलजीत लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपना दुखड़ा रो रही हैं।

खबरों की माने तो निखिल पटेल इस समय किसी SN को डेट कर रहे हैं। ऐसे में वह जब भी SN के साथ पोस्ट करते हैं तो दलजीत कौर का दिल जल उठता है। वह भी फिर अपने इंस्टा हैंडल के जरिए निखिल पटेल को घेर लेती हैं और उन्हें काफी बुरा भला कहती हैं।

निखिल पटेल को फिर दलजीत कौर ने घेरा

दलजीत कौर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने पहले निखिल की इंस्टा स्टोरी को रीशेयर किया जिसमें वह किसी SN और कुछ दोस्तों के साथ कॉफी एंजॉय करते देखे जा सकते हैं। इसे हाइलाइट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 

‘Awwww... ये प्यार रुके नहीं रुक रहा है। मुझे इतने सारे नोटिस भेज दिए हैं। फिर तुम खुद ही उसके साथ चीजें सोशल मीडिया पर डाल रहे हो। निखिल पटेल शायद तुम्हें मुझे छेड़ना ही बंद कर देना चाहिए।’

इसके बाद, दलजीत ने अपने केन्या वाले वाले घर की एक दीवार की फोटो भी शेयर की जिसपर पेंटिंग बनी देखी जा सकती है। ये पेंटिंग शायद दलजीत ने ही बनाई थी। इसके साथ कौर लिखती हैं- ‘दीवार को मिटा दोगे, लेकिन सच कैसे छिपा पाओगे? दुर्भाग्य से सच इतना कमजोर नहीं होता है।’

निखिल पटेल ने दलजीत कौर को भेजे लीगल नोटिस

कुछ समय पहले बिजनेसमैन निखिल पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि इस मामले में शामिल लोगों, खासतौर पर बच्चों की मर्जी के बिना उनके बारे में पोस्ट डालना गैर कानूनी है। उनकी टीम ने दलजीत कौर से केन्या में पड़ा उनका सामान भी वापस ले जाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ेंः Ind Vs Pak से पहले न्यूयॉर्क में दिखे अनुष्का और विराट, फैंस को वामिका की झलक भी देखने को मिली

अपडेटेड 07:17 IST, June 9th 2024