Published 08:05 IST, October 23rd 2024
दूसरे पति ने दिया धोखा, पहले ने मुड़कर भी नहीं देखा, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- बेटे से तो...
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बताया कि उनके पहले पति शालीन भनोट ने लगभग एक साल से ना उनसे और ना अपने बेटे से बात करने की कोशिश की है।
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निजी जिंदगी किसी से छुपी नहीं है। उनकी दोनों शादियां टूट चुकी हैं। पहले उन्होंने एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी और दोनों का एक बेटा जेडन भी है। दूसरी शादी उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से की लेकिन 10 महीने बाद ही वो भारत लौट आईं। अब दलजीत ने एक बड़ा खुलासा किया है।
दलजीत ने तलाक के 9 साल बाद प्यार को दूसरा मौका दिया था लेकिन यहां भी उनका दिल टूट गया। उन्होंने निखिल पर बेवफाई का आरोप लगाया। इस बीच, दलजीत ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इतना होने के बाद भी शालीन ने एक बार भी उन्हें कॉन्टैक्ट नहीं किया है।
दलजीत कौर ने पहले पति शालीन को लेकर क्या कहा
दलजीत ने बातचीत के दौरान बताया कि शालीन ने लगभग पिछले एक साल से ना उनसे और ना ही बेटे जेडन से बात की है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी शालीन को अपने बेटे से मिलने के लिए मना नहीं किया है लेकिन एक्टर को अपने लाडले की परवाह ही नहीं है।
उनके मुताबिक, “मेरे एक्स के साथ भी लगभग एक साल से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है। उसने वाकई बात करने की कोशिश नहीं की है। मैंने 9 साल तक उससे अच्छे से रहने की कोशिश की। जब भी वो जेडन से मिलने के लिए कहते, मैं कभी मना नहीं करती। मैं बहुत खुशी-खुशी दोनों को मिलने देती क्योंकि मुझे लगता कि ये जेडन के लिए अच्छा रहेगा। मैं वैसे बहुत सेल्फिश थी”।
‘शालीन से केन्या आकर रहने के लिए कहा’
इंटरव्यू में आगे दलजीत ने बताया कि शालीन को यह जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि उनके और उनके बेटे के साथ क्या हुआ, क्यों उन्हें केन्या से अचानक वापस आना पड़ा। शालीन के पास दलजीत का फोन नंबर भी है फिर भी उन्होंने बात नहीं की।
उन्होंने कहा- “यह हमेशा से एक पैटर्न रहा है कि जब जेडन से मिलना होगा तो वो पहले से कॉन्टैक्स करेंगे। मैंने उनसे निखिल से भी मिलने के लिए कहा था। मैंने शालीन से कहा कि वो हमारे साथ आकर केन्या रहे, ये जेडन के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा हां हां और फिर गायब”।
Updated 08:05 IST, October 23rd 2024