sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 06:47 IST, June 12th 2024

पति का चल रहा किसी और से चक्कर! फिर भी ससुराल लौटीं दलजीत कौर? क्या ये है असल वजह

Dalljiet Kaur in Kenya: निखिल पटेल से झगड़ा करने के बाद अब दलजीत कौर केन्या लौट चुकी हैं जहां से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है। इसके पीछे ये वजह हो सकती है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Daljiet Kaur
केन्या लौटीं दलजीत कौर | Image: Daljiet Kaur/Instagram

Dalljiet Kaur in Kenya: एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी में आई दरार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने पिछले साल ही केन्या के निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी रचाई थी लेकिन 10 महीने बाद ही भारत लौट आईं। अब निखिल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दलजीत फिर से केन्या जा चुकी हैं जहां से उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

दलजीत कौर की ये दूसरी शादी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि उनके पति निखिल पटेल का किसी और से चक्कर चल रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का तो ये भी कहना है कि निखिल ने कभी उनकी शादी को स्वीकार किया ही नहीं और वे दलजीत को अपनी पत्नी नहीं मानते।

निखिल पटेल से झगड़े के बीच केन्या लौटीं दलजीत कौर?

दलजीत कौर लगातार सोशल मीडिया के जरिए निखिल पर निशाना साध रही हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देख सभी हैरान रह गए हैं। दलजीत ने अपनी दोस्तों के साथ एक फोटो शेयर की है और उस पर लोकेशन केन्या पिन की है। जी हां, इस तस्वीर के जरिए एक्ट्रेस ये बताना चाहती हैं कि वे केन्या लौट चुकी हैं।

इस फोटो में दलजीत अपनी दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब आप अपनी गर्ल गैंग से मिलते हो।

निखिल पटेल ने भेजा दलजीत कौर को लीगल नोटिस

दलजीत कौर के आरोपों के बाद निखिल पटेल ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। उसके बाद भी एक्ट्रेस लगातार उनके खिलाफ पोस्ट कर रही थीं। हाल ही में, जब निखिल ने फिर से SN के साथ कॉफी डेट की एक फोटो पोस्ट की तो दलजीत का दिल जल उठा। उन्होंने उनका स्टेटस अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया और लिखा कि उन्हें छेड़ना बंद कर दें।

बात करें दलजीत के केन्या लौटने की तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि निखिल की टीम ने एक्ट्रेस से उनका सामान वापस ले जाने के लिए कहा था। दलजीत अचानक केन्या से भारत लौट आई थीं और उनका काफी सामान केन्या वाले घर में ही रह गया था। शायद, यही वजह है कि दलजीत अब केन्या गई हैं और अपना सामान वापस ला रही हैं।

ये भी पढे़ंः Awww, प्यार रुके नहीं रुक रहा… गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जा रहा दूसरा पति! तो दलजीत ने ऐसे कसा तंज

अपडेटेड 06:47 IST, June 12th 2024