sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:23 IST, January 5th 2025

बीच सड़क ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम एक्टर पर हुआ हमला, पहले चाकू से किया वार, फिर लोहे की रॉड से सिर फाड़ डाला

Raghav Tiwari Attacked: ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम एक्टर राघव तिवारी पर शनिवार को धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में उनका सिर फट गया था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Raghav Tiwari Attacked
क्राइम पेट्रोल फेम एक्टर राघव तिवारी पर जानलेवा हमला | Image: instagram

Raghav Tiwari Attacked: ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम एक्टर राघव तिवारी पर शनिवार को धारदार हथियार से हमला किया गया। ये हमला मुंबई के वर्सोवा इलाके में हुआ था जब एक्टर शॉपिंग करके घर लौट रहे थे। हमले में राघव को काफी चोटें आई हैं। 

राघव तिवारी अबतक कई बॉलीवुड फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो में काम कर चुके हैं। हमले के बाद वो शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंचे। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई थी। आरोपी का नाम मोहम्मद जैद बताया जा रहा है जिसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्राइम पेट्रोल फेम एक्टर राघव तिवारी पर जानलेवा हमला

राघव तिवारी ने अब IANS से बातचीत में बताया कि उस दिन क्या हुआ था। ये दिसंबर की बात है जब सड़क पार करते समय वो एक बाइक के आगे आ गए। उन्होंने तुरंत माफी मांग ली लेकिन बाइक सवार गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। एक्टर ने कहा कि छोड़ो भाई, अब लड़ाई करेंगे। इतने में ही आरोपी ने चाकू चलाना शुरू कर दिया।

राघव ने बताया कि उसका स्टाइल देखकर लग रहा था कि वो एक प्रोफेशनल चाकूबाज है। उसने एक्टर को थप्पड़ भी मारा लेकिन वो दूर हो गए। जब उनकी दोस्त ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने लात मार दी। तब सेल्फ डिफेंस में राघव डंडा ले आए और आरोपी ने भी अपनी बाइक से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाल ली। 

जब राघव ने डंडा मारा तो वो टूट गया। तब हमलावर ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से दो बार वार किया। उनका सिर फट गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके स्टिचेस लगे। फिर वो लोग पुलिस थाने चले गए। 

राघव तिवारी ने पुलिस एक्शन पर जताई नाराजगी

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और जिन धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए, उनमें नहीं किया। राघव ने ये भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी के पिता एक एक्शन डायरेक्टर हैं। राघव ने कहा कि जो इंसान अपनी गाड़ी में हथियार लेकर चलता है, वो भविष्य में क्या-क्या कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः ऐसे हुई थी Chahal-Dhanashree की मुलाकात, शादी के 4 साल बाद ले रहे तलाक? जानिए दोनों में से कौन ज्यादा अमीर

अपडेटेड 12:23 IST, January 5th 2025