sb.scorecardresearch

Published 11:51 IST, December 4th 2024

हास्य कलाकार सुनील पाल के ‘लापता’ होने की खबर, घंटों बाद परिवार से किया संपर्क

हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Sunil Pal file photo
Sunil Pal file photo | Image: X

हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पाल की गुमशुदगी कई घंटों तक रहस्य बनी रही क्योंकि उनका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था।

उन्होंने बताया कि पाल की परेशान पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस थाना जाकर पति का पता लगाने में मदद मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण हो गया है। पुलिस और पाल के रिश्तेदारों ने तुरंत 49 वर्षीय हास्य कलाकार की तलाश शुरू की। अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब पाल ने देर शाम खुद अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित है तथा मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के घर लौट आएंगे।

उन्होंने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारी ने कहा लेकिन पुलिस हास्य कलाकार के घर लौटने पर पूछताछ करेगी कि लापता होने की अवधि में वह कहां थे।

Updated 11:51 IST, December 4th 2024