sb.scorecardresearch

Published 07:33 IST, November 26th 2024

Bigg Boss OTT फेम आशिका भाटिया के सिर से उठा पिता का साया, निधन पर पोस्ट करते हुए लिखा- i am sorry..

Aashika Bhatia: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के पिता का निधन हो गया है। उन्होंने एक फोटो के जरिए इसकी जानकारी दी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Aashika Bhatia's Father Passes Away
आशिका भाटिया के पिता का निधन | Image: instagram

Aashika Bhatia: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के सिर से पिता का साया उठा गया है। उनके पिता का निधन हो गया है जिसकी जानकारी आशिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। साथ ही, उन्होंने अपने पिता से माफी भी मांगी है।

आशिका भाटिया इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने अपने पिता को खो दिया है और इसका सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। 

आशिका भाटिया के पिता का हुआ निधन

आपको बता दें कि आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया एक व्यापारी थे। उनके अचानक निधन से पूरा परिवार टूट चुका है। आशिका ने 25 नवंबर 2024 को अपने पिता के साथ अपनी इंस्टा स्टोरी में बचपन की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे माफी भी मांगी है। आशिका भाटिया ने लिखा है- “मुझे माफ कर दो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। RIP”

आशिका के पिता की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि जब आशिका छोटी बच्ची थी, तब उनके माता-पिता राकेश भाटिया और मीनू भाटिया का तलाक हो चुका था। हालांकि, जब बात आशिका को सपोर्ट करने की आई तो दोनों ने मिलकर उनको सपनों को उड़ान भरने में मदद की। 

आशिका भाटिया कौन हैं?

आशिका भाटिया का जन्म 15 दिसंबर 1999 को गुजरात के सूरत में हुआ था। वह एक बिजनेस परिवार से आती हैं। उनके पिता का सूरत में एक लोकल बिजनेस है जबकि उनकी मां सूरत में एक सैलून चलाती थीं। आशिका के माता-पिता बचपन में ही अलग हो गए थे। फिलहाल आशिका मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं। वह अपनी मां के काफी करीब हैं।

आशिका भाटिया को ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘मीरा’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी हीरो की बहन का किरदार निभाया था।

ये भी पढे़ंः विजय संग रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच Rashmika Mandanna की सगाई की तस्वीरें वायरल, क्या है सच?

Updated 07:33 IST, November 26th 2024