पब्लिश्ड 22:02 IST, January 21st 2025
'काश तुम...', Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद Karan Veer को आई Sushant की याद, फोटो शेयर कर फैंस को किया इमोशनल
करण को भी सुशांत के जन्मदिन पर उनकी याद आई और उन्होंने जिगरी दोस्त के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर भावुक मैसेज लिखा।
Karan-Sushant News: करण वीर मेहरा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। खतरों के खिलाड़ी के बाद एक्टर ने बिग बॉस 18 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। 19 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने और चमचमाती ट्रॉफी घर ले आए। इस बीच करण ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उन्होंने अपने साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को भी इमोशनल कर दिया।
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज (21 जनवरी) जन्मदिन होता है। इस मौके पर एक्टर के फैंस सुबह से ही उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं। इस बीच करण को भी सुशांत की याद आई और उन्होंने जिगरी दोस्त के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर भावुक मैसेज लिखा।
सुशांत संग करण ने शेयर की पुरानी तस्वीर
बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था। तब से ही दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थीं। ऐसे में अब बिग बॉस के घर से विजेता बन बाहर आने के बाद करण वीर को सुशांत के बर्थडे पर उनकी याद आने लगी। इसके बाद करण ने सुशांत के साथ अपनी सालों पुरानी तस्वीर शेयर किया।
करण ने जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों एक्टर्स शर्टलेस नजर आ रहे हैं। करण के ऊपर सुशांत लेटे नजर आ रहे हैं और दोनों इस दौरान बेह ही खुश हैं। फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई... काश तू ये सब देखने के लिए यहां होता।”
जीत के बाद जिगरी दोस्त को मिस कर रहे करण
करण की इस पोस्ट को देख ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद जीत के जश्न में वह अपने दोस्त को बेहद मिस कर रहे हैं।
इससे पहले ट्रॉफी जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की थी और कहा था, “मेरे बहुत अच्छे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे है। मैं इसलिए बहुत खुश हूं। कहीं न कहीं वो मेरे जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा रहा हैं।”
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर का शव उनके मुंबई स्थित घर में पाया गया था। सुशांत के निधन को 5 साल से ज्यादा हो गए हैं। लोग आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर फिल्मों में भी कर चुके हैं काम, दो बार झेला तलाक का दर्द, कितनी है नेट वर्थ?
अपडेटेड 22:02 IST, January 21st 2025