Published 12:15 IST, November 8th 2024
Bigg Boss: सारा ने अविनाश की छाती पर नाखून से खरोंचा तो क्यों होने लगी एक्टर ऋतिक रोशन की चर्चा?
Bigg Boss 18 Latest Updates: जंग हुई अगले हफ्ते के लिए 'टाइम गॉड' बनने की और इसी दौरान अरफीन खान की पत्नी सारा ने अपना आपा खो दिया।
Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस सीजन 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने जमकर हंगामा कर फैंस का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, माइंड कोच बनकर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली अरफीन खान और सारा की जोड़ी ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। अब इस कहानी में ऋतिक की एंट्री कैसे हुई है, ये थोड़ा बाद में बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये बता दें कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड यानि गुरुवार को फीमेल कंटेस्टेंट सारा खान बेकाबू हो गईं।
बुधवार को एक टास्क दिया गया था जिसमें टीम-ए यानि करणवीर सिंह, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, श्रुतिका और सारा एक टीम में थे। उन्होंने दूसरी टीम को आसानी से हरा दिया लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा। जंग हुई अगले हफ्ते के लिए 'टाइम गॉड' बनने की और इसी दौरान अरफीन खान की पत्नी सारा ने अपना आपा खो दिया।
सारा ने अविनाश की छाती को नाखून से खरोंचा
दरअसल, गुरुवार को बिग बॉस 18 के एपिसोड में दिखाया गया कि 'टाइम गॉड' बनने के लिए करणवीर सिंह, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, श्रुतिका और सारा को एक टास्क दिया गया। विवियन इस टास्क के संचालक थे। इस टास्क से बाहर होने यानि 'टाइम गॉड' बनने की रेस से बाहर होने के बाद सारा बेकाबू हो गईं और उन्होंने पहले घर के सामान को फेंकना शुरू किया और फिर शो में उनके 'दुश्मन' यानि अविनाश को आड़े हाथों लिया। बात तब बढ़ गई जब सारा ने अविनाश को मारने की कोशिश की।
लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश ने दावा किया कि सारा ने उनकी छाती को नाखून से खरोंचा है। अविनाश और उनकी दोस्त ईशा ने बिग बॉस से इसपर एक्शन लेने को कहा और अपना माइक भी उतार दिया। इतना होने के बावजूद सारा शांत नहीं थीं और लगातार अविनाश, ईशा और एलिस पर अपने तीखे शब्दों के बाण चला रही थीं।
अविनाश ने कहा कुछ ऐसा होने लगी ऋतिक की चर्चा
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने कैमरे के सामने सारा और उनके पति अरफीन खान पर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने दोनों के प्रोफेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों बोलते हैं कि माइंड कोच हैं, इनकी जैसी हरकतें हैं इन्हें खुद माइंड कोच की जरूरत है। अविनाश ने यहां तक कह दिया कि मैं उन लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि अपना चेकअप करवाएं, जिनकी माइंड कोचिंग इन दोनों ने की है। अब यहीं से शुरू हुई बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की कहानी।
अरफीन-सारा का ऋतिक से कनेक्शन!
बता दें कि जब अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा बिग बॉस सीजन 18 में आए थे तब दोनों ने कहा था कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के माइंड कोच हैं। ऐसे में जब अविनाश ने कहा कि वो लोग अपना चेकअप करवाएं जिन्होंने इनसे ट्रेनिंग ली है तो फैंस ये सोचने लगे कि लगता है अविनाश ने इनडायरेक्टली एक्टर ऋतिक रोशन को चेकअप की सलाह दी है।
Updated 15:53 IST, November 8th 2024