Published 08:05 IST, November 2nd 2024
Bigg Boss 18: बॉयफ्रेंड शादी का वादा कर मुकर गया? कंवर की बातें सुन टूटा Alice Kaushik का दिल
Bigg Boss 18: टीवी शो 'बिग बॉस 18' के हालिया एपिसोड में एलिस कौशिक को बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के बारे में कुछ ऐसा पता चला जिसे सुन उनके आंसू छलक पड़े।
Bigg Boss 18: टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट एलिस कौशिक (Alice Kaushik) को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। कारण था उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) का वो बयान जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी एलिस को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था। कंवर की पोल शो के होस्ट ने सबके सामने खोल दी जिसे सुन एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
दिवाली पर ‘बिग बॉस 18’ में एक खास एपिसोड रखा गया जिसमें होस्ट ने कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान, उन्होंने एलिस को बताया कि जिस बॉयफ्रेंड का नाम लेकर वो घर के अंदर अपने प्यार के किस्से सुना रही हैं, दरअसल वो तो घर के बाहर कुछ और ही कहानी पढ़ते नजर आ रहे हैं।
एलिस कौशिक को कंवर ढिल्लों ने दिया धोखा?
वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में होस्ट एलिस से कहते है- ‘आपने करण को बताया था कि घर से बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है लेकिन आप जिसकी बात कर रही थीं, वो तो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यू दे रहा है’। ये सुनकर एलिस कौशिक तुरंत बोल पड़ती है- ये मुमकिन नहीं है।
होस्ट ने एलिस को बताया कि उनका बॉयफ्रेंड शो के बाहर कह रहा है कि उसने आपको शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है। एक्ट्रेस ये सुनकर अपनी भावनाएं कंट्रोल नहीं कर पातीं और जोर-जोर से रोने लग जाती हैं।
कंवर ढिल्लों शादी का वादा कर मुकर गए?
कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने टेली मसाला से बातचीत में एलिस के दावों पर सफाई दी है। दरअसल, एलिस ने कहा था कि कंवर ने सीधा उनसे शादी के लिए पूछा था। अब इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि जब ये उनकी मां ने सुना तो वो कंवर को घूरने लगीं। फिर उन्होंने अपनी मां को समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है।
कंवर ढिल्लों के मुताबिक, “मैं बोला, मैं तुम्हें डेट करना चाहता हूं क्योंकि तुम उस तरह की लड़की हो जिससे मैं शादी करना चाहूंगा। मतलब, तुम उस तरह की लड़की हो जिसे डेट करके यार, सेटल हो सकते हो आप आगे। तो मैंने ऐसा बोला था। अब उसने वो बोलने के उत्साह में जिस तरह अंदर बोला है, मेरे को तो लोगों के मैसेज आ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शादी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है और कम से कम वो पांच साल तो शादी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई शादी नहीं हो रही, उनके घर पर हार्ट अटैक आ जाता सबको।
ये भी पढ़ेंः Singham Again Vs BB 3 Day 1: ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर, किसने किसे दी मात?
Updated 08:05 IST, November 2nd 2024