Published 17:31 IST, November 15th 2024
इधर Bigg Boss 18 के घर में दिग्विजय, बाहर GF ने कर दिया ब्रेकअप का ऐलान, लिखा- मर्द समझ नहीं आते...
Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिग्विजय सिंह राठी की गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है।
Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने सोशल मीडिया के जरिए उनके ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है।
दिग्विजय सिंह राठी और उन्नति तोमर एक साथ टीवी शो Splitsvilla X5 में नजर आए थे जहां उनके बीच कनेक्शन देखा गया और दोनों शो से बाहर भी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फैंस भी दोनों की जोड़ी को प्यार से DIGNATI बुलाते थे लेकिन अब उन्नति ने खुलासा किया है कि दोनों अब साथ नहीं हैं।
दिग्विजय राठी और उन्नति तोमर का हुआ ब्रेकअप
उन्नति तोमर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने दिल का हाल बयां किया है। उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की कि अब दिग्विजय के साथ उनका नाम ना जोड़ा जाए। साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा कि उन्होंने अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को पहले ही बहुत गिरा दिया है लेकिन अब और नहीं गिराएंगी।
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ‘हे क्यूटी, आप सब से अनुरोध है कि मुझे DIGNATI की रील्स में मेंशन करना बंद कर दो। साथ ही, DIGNATI को सपोर्ट करने में अपना समय बर्बाद ना करो, हम दोनों को अलग-अलग सपोर्ट करो। जैसा कि आप लोग देख सकते हैं कि मुझे दिग्विजय की PR टीम से इग्नोर किया जा रहा है, तो मुझे उससे जुड़ी किसी भी चीज को लेकर स्पैम मत करो’।
‘मेंटल हेल्थ खराब नहीं करना चाहती’
उन्होंने आगे लिखा- ‘अगर मुझे सपोर्ट करना होगा तो मैं कर दूंगी। अब तक मुझे अहसास हो चुका है कि उसे मेरे सपोर्ट की जरूरत नहीं है तो मेरा अब ऑफिशिल हो चुका है। मेरी सेल्फ रेस्पेक्ट सबसे ऊपर है जो मैं पिछले कुछ समय से खो रही थी’।
उन्होंने अपने नोट के अंत में लिखा- ‘मुझे आदमी समझ नहीं आते। मैंने शो देखना बंद कर दिया है क्योंकि मैं अपनी मेंटल हेल्थ को खराब नहीं करना चाहती। मैं शो को एंजॉय कर रही थी लेकिन अब कोई बात नहीं, दिग्विजय सिंगल है और जो चाहे वो कर सकता है’।
Updated 17:31 IST, November 15th 2024