Published 23:09 IST, December 23rd 2024
'भूल भुलैया' रास्तों को पार कर पशुपति नाथ के दर पर पहुंची निया शर्मा, फैंस को दिखाई झलक
टीवी जगत की स्टाइलिश और खूबसूरत अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। पशुपति नाथ का दर्शन करने काठमांडू (नेपाल) पहुंची अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को भक्तिमय झलक दिखाई।
Nia Sharma in Pashupati Nath Temple: टीवी जगत की स्टाइलिश और खूबसूरत अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। पशुपति नाथ का दर्शन करने काठमांडू (नेपाल) पहुंची अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को भक्तिमय झलक दिखाई। निया शर्मा की गिनती मनोरंजन जगत की उन हस्तियों में होती है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और प्रशंसकों को अपने काम के साथ ही पर्सनल जानकारी से भी अपडेट रखती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि वह काठमांडू के भूलभुलैया रास्तों को पार कर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और भोलेनाथ का दर्शन किया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “पशुपति नाथ मंदिर, यहां मैं 525 शिवलिंग को पार करते हुए भूलभुलैया से होकर पहुंची। जय भोलेनाथ।” शेयर की गई तस्वीरों में निया शर्मा माथे पर तिलक, भस्म और गले में रूद्राक्ष की माला पहने नजर आईं। एक तस्वीर में वह मंदिर के प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ तस्वीरें क्लिक कराती और दूसरी तस्वीरों में वह नेपाल की सड़कों पर टहलती नजर आईं।
लोकप्रिय टेलीविजन स्टार निया शर्मा सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनके हाथ के अंगूठे में बहुत दर्द है। इस दर्द से राहत के लिए उन्हें एक दिन में 5 दर्द निवारक दवाओं का सेवन करना पड़ रहा है।
निया ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने अंगूठे की एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उनका हाथ सूजा हुआ और नीला दिख रहा था। अभिनेत्री के अन्य पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना की थी।
Updated 23:09 IST, December 23rd 2024