sb.scorecardresearch

Published 22:58 IST, September 24th 2024

नवरात्रि नजदीक आते ही रश्मि देसाई ने दिखाया अपना ‘देसी’ लुक

तीन अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि से पहले अभिनेत्री रश्मि देसाई ने फैंस के साथ अपना देसी गर्ल' लुक शेयर किया।

Follow: Google News Icon
  • share
rashami desai
रश्मि देसाई | Image: instagram

तीन अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि से पहले अभिनेत्री रश्मि देसाई ने फैंस के साथ अपना देसी गर्ल' लुक शेयर किया।

रश्मि ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह गोल्‍डन पीले रंग के शरारा सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने गोल्‍डन दुपट्टा लिया हुआ है। उन्होंने अपने इस लुक को चोकर, बालों में फूल और हल्के मेकअप के साथ पूरा किया। उन्होंने कैमरे के सामने कई शानदार पोज दिए।

असम की रहने वाली रश्मि मूल रूप से गुजराती हैं और उन्होंने 2002 में असमिया भाषा की फिल्म 'कन्यादान' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

38 वर्षीय अभिनेत्री ने 2004 में शाहरुख खान और रवीना टंडन के साथ रोमांटिक मिस्ट्री 'ये लम्हे जुदाई के' से बॉलीवुड में कदम रखा।

अभिनेत्री ने 'कब होई गवना हमार', 'सोहागन बाना दा सजना हमार', 'नदिया के तीर', 'गजब भईल रामा' और 'कंगना खनके पिया के अंगना' जैसी कई अन्य भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

उन्होंने 2006 में पौराणिक शो 'रावण' से टेलीविजन पर शुरुआत की। इसमें उन्होंने रानी मंदोदरी की भूमिका निभाई। उन्हें टीवी में पहला ब्रेक 2008 में मिला, जब उन्होंने 'परी हूं मैं' में दोहरी भूमिका निभाई।

रश्मि रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा 2' की विजेता थीं और बाद में उन्होंने 'झलक दिखला जा 5', 'कॉमेडी का महा मुकाबला', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6', 'नच बलिए 7', 'बिग बॉस 13' और 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लिया।

अभिनेत्री ने शो "उतरन" में तपस्या की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई। उन्‍होंने फरवरी 2011 में शो के अपने सह-कलाकार नंदीश संधू से शादी की। मगर दोनों की शादी चल नहीं पाई। उन्‍होंने 2014 में अलग होने का फैसला किया। 2015 में, दोनों ने शादी के लगभग चार साल बाद तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में इसे अंतिम रूप दिया गया।

2018 में अभिनेत्री की मुलाकात अरहान खान से हुई, जो 2019 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए "बिग बॉस" के 13वें संस्करण में अभिनेत्री के साथ देखे गए थे। उन्होंने रश्मि को प्रपोज किया और राष्ट्रीय टीवी पर स्वीकार कर लिया।

बाद में सलमान ने खुलासा किया कि अरहान पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी है, जिसे उन्होंने देसाई से छुपाया था। शो से बाहर आने के बाद रश्मि और अरहान अलग हो गए।

ये भी पढ़ेंः Coldplay Concert: मिनटों में सारी टिकट बिकने पर बोले अखिलेश- देश भर में जो आपाधापी मची है वो…

Updated 16:29 IST, September 27th 2024