पब्लिश्ड 10:44 IST, March 27th 2024
राजनीति करने नहीं, प्यार बांटने आया हूं… भावुक हुए अरुण गोविल, मेरठ का 'राम' से है खास कनेक्शन
Arun Govil From Meerut: अरुण गोविल मंगलवार को मेरठ पार्टी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी।
Arun Govil From Meerut: बीजेपी ने मेरठ सीट से टीवी के राम उर्फ अरुण गोविल को टिकट दिया है। आपको बता दें कि अरुण का जन्म जनवरी 1958 में मेरठ कैंट में ही हुआ था। अब वह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को एक्टर से राजनेता बने अरुण गोविल मेरठ में पार्टी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी।
अरुण गोविल को रामानंद सागर के आइकॉनिक शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में, वह यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का रोल किया था। अब वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
अरुण गोविल पहुंचे मेरठ
अरुण गोविल इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वह मंगलवार को अपने होमटाउन मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि “कहीं भी कोई चुनौती नहीं है। जब कोई इंसान अपना काम ईमानदारी से करता है और उसके प्रति समर्पित रहता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। मैं मेरठ के लोगों में प्यार, करुणा और संवेदनशीलता बांटने आया हूं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोग मुझपर लांछन लगा सकें”।
‘मैं राजनीति करने नहीं आया हूं’- अरुण गोविल
उन्होंने आगे कहा कि ‘वह राजनीति करने नहीं आए हैं। वह परिभाषित राजनीति नहीं करेंगे। उनके अंदर जो प्यार और संवेदनशीलता है, वे उसे ही लोगों में भरने आए हैं’।
गोविल ने कहा कि वह मेरठ में ही पैदा हुए हैं, उनका यहां से जुड़ाव है। वह वापस मेरठ आकर काफी खुश हैं। वह मेरठ की जनता से मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने आज तक जो भी काम किया है, वो एक सेवा की तरह ही है और आगे भी वह लोगों की सेवा करते रहेंगे’। एक्टर ने आगे बीजेपी सरकार के काम की तारीफ की और कहा कि ‘इतने सालों में उन्होंने जो भी काम किए हैं, उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती’।
अरुण गोविल का मेरठ कनेक्शन
आपको बता दें कि अरुण गोविल का होमटाउम मेरठ ही है। उनके पिता चंद्रप्रकाश गोविल मेरठ नगर पालिका से जलकल अभियंता थे। एक्टर के पिता उन्हें सरकारी कर्मचारी बनाना चाहते थे। अरुण 17 की उम्र में बिजनेस के काम से मुंबई गए थे जहां उन्होंने एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल करना शुरू कर दिया और आज वह दुनियाभर में भगवान श्री राम के रोल के लिए मशहूर हैं।
अपडेटेड 10:54 IST, March 27th 2024