sb.scorecardresearch

Published 14:16 IST, November 4th 2024

मेरे पिता को अजीब दवा खिलाई, मारने की धमकी दी... Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी के सनसनीखेज आरोप

Rupali Ganguly: टीवी की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने बड़े सनसनीखेज आरोप लगाए हैं जिसपर खूब बवाल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Rupali Ganguly with her husband Ashwin Verma and his daughter Esha Verma
पति अश्विन वर्मा और बेटी ईशा के साथ रूपाली गांगुली | Image: instagram

Rupali Ganguly: टीवी की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी के दिए विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए बड़े सनसनीखेज दावे किए हैं जिसपर अब उनके पिता और रूपाली के पति अश्विन वर्मा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

ईशा अश्विन वर्मा और सपना वर्मा की बेटी हैं। सपना से तलाक के बाद अश्विन ने रूपाली गांगुली से शादी कर ली। हालांकि, ईशा का दावा है कि रूपाली का उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उन्होंने ही उनका परिवार तोड़ा है। दरअसल, ये ईशा का चार साल पुराना पोस्ट है जो अब रेडिट पर फिर से वायरल हो गया है।

रूपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का चौंकाने वाला आरोप

इस नोट में ईशा ने लिखा कि ‘कोई रूपाली गांगुली की असली कहानी नहीं जानता। उनका अश्विन वर्मा के साथ बारह साल तक अफेयर रहा, जबकि वह अपनी दूसरी शादी में थे’। उन्होंने एक्ट्रेस को 'क्रूर दिल' की महिला कहा और उन पर अश्विन को उनसे और उनकी मां से अलग करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा, “मैं इसलिए बोल रही हूं क्योंकि वह पूरे मीडिया में दावा करती हैं कि उनकी मेरे पिता के साथ एक हैप्पी मैरिज है जबकि असलियत में वो एक कंट्रोलिंग और मानसिक रूप से परेशान हैं।”

ईशा ने आगे लिखा कि “मैं जब भी अपने पिता को फोन करती तो रूपाली जान से मारने की धमकी देती। उन्होंने अश्विन के असली परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी और दुनियावालों के आगे कहती हैं कि उनकी लव मैरिज है। उन्होंने वैसी किया जैसे रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ किया था। वो मेरे पिता को अजीब दवाएं खिलाती हैं और पूरा कंट्रोल रखती हैं। मैं अब 22 साल की हूं लेकिन उन्होंने मेरे पिता के साथ ये अजीब हरकतें तब शुरू कर दी थीं जब मैं केवल तीन साल की थी”। उन्होंने अंत में लिखा कि कैसे उनकी मां को पेट पालने के लिए कई नौकरियां करनी पड़ती थीं"। 

अश्विन वर्मा ने बेटी के आरोपों पर क्या कहा?

अब विवाद बढ़ता देख रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा ने एक्स के जरिए रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि उनकी छोटी बेटी अभी भी तलाक से आहत है क्योंकि माता-पिता का सेपरेशन काफी मुश्किल एक्सपीरियंस होता है। उन्होंने कहा कि उनका अपनी पहली पत्नी से तलाक दोनों के बीच मतभेदों की वजह से हुआ था, इसका किसी तीसरे इंसान से कोई लेना-देना नहीं है। 

बता दें कि ये नोट शेयर करने के बाद ईशा वर्मा ने 2021 में सोशल मीडिया पर अपने पिता और रूपाली की एक फोटो शेयर की थी।

ये भी पढे़ंः KBC 16 में एक सवाल पर बवाल! बिग बी ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क उठे महारानी के बेटे, मांगी सफाई

Updated 14:17 IST, November 4th 2024