पब्लिश्ड 08:07 IST, August 18th 2024
पत्नी को गुस्सा आता है, क्या उपाय है… जब विक्की ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा, गुरुजी ने दिया ऐसा जवाब
Aniruddhacharya: महाराज अनिरुद्धाचार्य हाल ही में शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में पहुंचे थे जहां अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने उनसे एक मजेदार सवाल पूछा।
Aniruddhacharya: मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) इस समय शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आते हैं। आगामी एपिसोड में गौरी गोपाल आश्रम वृन्दावन के संस्थापक अनिरुद्धाचार्य दिखाई देंगे। बता दें कि इन दिनों महाराज अनिरुद्धाचार्य अपने दिए कुछ बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
अब शो के मेकर्स ने इस एपिसोड से कुछ प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। इस प्रोमो में विक्की जैन को गुरुजी से पत्नी को लेकर एक सवाल पूछते देखा जा सकता है जिसपर अनिरुद्धाचार्य ऐसा जवाब देते हैं जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
जब ‘लाफ्टर शेफ्स’ में विक्की जैन ने पूछा अनिरुद्धाचार्य से सवाल
‘लाफ्टर शेफ्स’ के रीसेंट प्रोमो में दिख रहा है कि कैसे पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन गुरुजी से पूछते हैं कि नाराज पत्नी को कैसे मनाया जाए। वो कहते हैं- गुरुजी, ये जो पत्नियां होती हैं, बात-बात पर गुस्सा हो जाती हैं, इसका कोई उपाय बताएं।
इसका जो जवाब महाराज अनिरुद्धाचार्य देते हैं, उसे सुन वहां सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। गुरुजी अपनी उंगली उठाकर कहते हैं कि इसे उठाइए और होठों पर रख दीजिए और चुप रहिए। ये सुनकर अंकिता विक्की की तरफ इशारा करके हंसने लगती हैं। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्यार भरी तस्वीरें देखकर फैंस को लगता था कि दोनों आइडल कपल हैं लेकिन जब वो दोनों बिग बॉस 17 में नजर आए तो बहुत कुछ रिवील हुआ। पूरे शो में दोनों अक्सर एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे। बात यहां तक पहुंच गई थी कि अंकिता ने तंग आकर विक्की से ये तक कह दिया था कि मुझे तलाक दे दे। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद दोनों के मनमुटाव सुलझे और कहा कि ऐसे झगड़े पति-पत्नी में होते रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों रिश्ता ही खत्म कर दें।
ये भी पढ़ेंः क्या गदर 2, क्या पठान… Stree 2 के मैजिक के आगे फीके पड़े सारे, 3 दिनों में ही काटा बवाल
अपडेटेड 08:07 IST, August 18th 2024