sb.scorecardresearch

Published 19:04 IST, November 12th 2024

सालों तक पत्नी को धोखा देता रहा एक्टर, कई महिलाओं संग बनाए संबंध, तलाक के बाद फिर उसी से की शादी

Amit Tandon: मशहूर टीवी एक्टर अमित टंडन ने हाल ही में अपनी पत्नी को चीट करने पर बात की और बताया कि कैसे दोबारा उनका टूटा रिश्ता जुड़ सका।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Tandon and Ruby
अमित टंडन | Image: instagram

Amit Tandon: मशहूर टीवी एक्टर अमित टंडन ने हाल ही में अपनी पत्नी को चीट करने पर बात की और बताया कि कैसे दोबारा उनका टूटा रिश्ता जुड़ सका। टंडन को ‘दिल मिल गए’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे कुछ टीवी शो के लिए जाना जाता है। 

अमित ने बताया कि उन्होंने और उनकी डॉक्टर पत्नी ने अपनी शादी को बचाए रखने के लिए एक बच्चा पैदा करने का फैसला किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वे अलग हो गए। 

अमित टंडन ने पत्नी संग बेवफाई करने पर की बात 

अमित टंडन ने 2007 में रूबी टंडन से शादी की, जिनसे उनकी जियाना नाम की एक बेटी है। वे 2017 में अलग हो गए थे लेकिन 2019 में फिर एक हो गए। एक्टर ने बताया कि दोनों ही तेज गुस्से वाले थे जिस वजह से अक्सर दोनों के बीच बहस होती रहती थी। अमित ने बताया कि शादी में होने वाले झगड़ों ने बेवफाई को जन्म दिया, जिसे उन्होंने सालों तक रूबी से छुपाकर रखा। एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। 

उन्होंने आगे कहा, “हां, मैंने उसे धोखा दिया। मेरा मतलब है कि ऐसे कुछ मूमेंट आए जब मैंने अपने आवेगों को खुद पर हावी होने दिया। कुछ वक्त तक तो उसको कुछ पता भी नहीं था, लेकिन जब उसको पता चला, तो वो बुरी तरह बिखर गई। एक औरत के लिए, खासकर एक महिला जो आपके साथ रहने के लिए अपना पूरा परिवार छोड़ चुकी है, एक क्रैक आ जाता है आप के बीच और कई बार इसकी मरम्मत नहीं होती। वो बढ़ता जाता है”।

तलाक के बाद फिर कैसे एक हो गए अमित टंडन और रूबी?

अमित ने कहा, “2017 में हमने तलाक के लिए अर्जी दायर की जब चीजें हम दोनों के हाथ से बाहर हो गईं। लेकिन, जैसा कि मैंने कहा कि ऊपरवाला होता है। हम दोनों आगे बढ़ गए। मैं दूसरे रिलेशनशिप में भी आ गया था। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये कुदरत का प्लान ही था कि चीजें वापस आ गईं और भगवान की कृपा से, जब हम वापस आए तो यह पूरी तरह से अलग था। पिछले साल, हमने दोबारा शादी कर ली”।

ये भी पढे़ंः रूपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का मानहानि नोटिस तो सौतेली बेटी ने किया रिएक्ट, मचा हंगामा

Updated 19:04 IST, November 12th 2024