sb.scorecardresearch

Published 20:00 IST, November 15th 2024

विवादों के बीच सुंबुल तौकीर संग दिखीं रूपाली गांगुली, शेयर की मस्ती भरी फोटो

घरेलू विवाद के सोशल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सुंबुल तौकीर संग दिखीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा कर सुंबुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Follow: Google News Icon
  • share
sumbul touqeer and rupali ganguly
सुम्बुल तौकीर और रूपाली गांगुली | Image: instagram

घरेलू विवाद के सोशल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सुंबुल तौकीर संग दिखीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा कर सुंबुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

रूपाली ने एक सेल्फी शेयर की, सुंबुल शुक्रवार को 21 साल की हो गई। फोटो में, 'अनुपमा' और 'इमली' स्टार्स कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

फोटो पर 'हैप्पी बर्थडे' स्टिकर लगा हुआ था।

रूपाली ने पहले एक सेल्फी शेयर की थी, जिसे उन्होंने 'रूफी और अनुफी' बताया था।

इस सप्ताह की शुरुआत में, उन्होंने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का नोटिस दायर करने के बाद 'मानवीय शोर को शांत करने' के बारे में एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया था।

रूपाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "ऐसे समय होते हैं जब आपको मनुष्यों के शोर से उबरने के लिए जानवरों सी चुप्पी की आवश्यकता होती है।'

यह पोस्ट ऐसे समय में आया जब एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली बेटी ईशा को मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने उनके चरित्र और निजी जीवन को 'खराब' करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था।

यह कानूनी नोटिस ईशा के 'झूठे और नुकसानदेह बयानों' के जवाब में था और यह कदम उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उठाया गया था। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि एक्ट्रेस 50 करोड़ रुपए का मुआवजा भी चाहती हैं।

यह नोटिस गांगुली की वकील सना रईस खान ने भेजा है, जो 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

कानूनी नोटिस में ईशा को संबोधित करते हुए कहा गया है, 'हमारे क्लाइंट ने बताया कि वह 'एक्स', 'इंस्टाग्राम' और 'फेसबुक' समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके द्वारा प्रकाशित पोस्ट और कमेंट को देखकर हैरान रह गई। क्लाइंट ने कहा कि वर्तमान नोटिस जारी करने के लिए सही और सटीक तथ्य पेश करना ठीक होगा …'

नोटिस में बताया गया है कि रूपाली मानसिक सदमे से गुजरी, जिसके कारण उन्हें मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। सेट पर उनका अपमान किया गया और उन्होंने प्रोफेशनल मौके को खो दिया।

ये भी पढ़ेंः इब्राहिम मैसेज भी नहीं... सैफ अली खान के लाडले को डेट कर रहीं पलक तिवारी? बताया रिश्ते का सच

Updated 20:00 IST, November 15th 2024