sb.scorecardresearch

Published 17:03 IST, November 14th 2024

Sreejita De: 16 महीने बाद इस एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, सामने आई वेडिंग की पहली तस्वीरें; देखें

Sreejita De Wedding: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने 16 महीने बाद ही दूसरी बार शादी रचाई है, जिसकी पहली झलक सामने आई है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Sreejita De Wedding Photos
श्रीजिता डे की शादी की पहली झलक | Image: instagram

Sreejita De Wedding Photos: 'बिग बॉस' फेम और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की फोटोज (Srijita De Wedding Functions Photo) लगातार फैंस के साथ साझा कर रही हैं। वहीं इस बीच अब एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी की पहली झलक अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। क्या आपने श्रीजिता डे की सेकंड टाइम मैरिज की फोटोज (Sreejita De Wedding Photos) देखी? 

आपको बता दें कि उतरन एक्ट्रेस (Sreejita De) की ये दूसरी बार शादी जरूर है, लेकिन दूल्हा सेम है। दरअसल, एक्ट्रेस ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप (Michael Blohm Pape) संग क्रिश्चियन तरीके से शादी की थी। वहीं अब साल 2024 में उन्होंने सेम दूल्हे के साथ बंगाली रिती-रिवाज (Bengali Custom Wedding) से सात फेरों के बंधन में बंधीं, जिसकी कुछ खुशनुमा झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है।   

लाल साड़ी, सिर पर मुकुट, बंगाली मेकअप और...

श्रीजिता डे ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने कितनी धूमधाम से पति के साथ दूसरी बार सात फेरे लिए। इन फोटोज में श्रीजिता ने ग्रूम एंट्री से लेकर शादी तक की झलक फैंस को दिखाई है। पिक्चर्स में एक्ट्रेस को लाल साड़ी, सिर पर मुकुट, बंगाली मेकअप और ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है, जिसमें वह इतनी खूबसूरत लग रही थी, कि नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था।

बुलेट पर सवार होकर दुल्हनियां लेने पहुंचे माइकल

वहीं अगर बात करें दूल्हे की, तो माइकल सफेद शेरवानी पहने बड़ी ही एक्साइटमेंट के साथ बुलेट पर बैठकर अपनी दुल्हनियां से शादी करने पहुंचे। वहीं ग्रूम एंट्री से बंगाली रीति-रिवाज के साथ सात फेरे तक की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं श्रीजिता ने जैसे ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वैसे ही उनके चाहने वालों से लेकर इंडस्ट्री तक के लोग उन्हें शादी की बधाई देने लगे।

श्रीजिता ने शादी में टीवी इंडस्ट्री से किसी को नहीं किया इनवाइट

आपको बता दें कि श्रीजिता और माइकल की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। टीवी इंडस्ट्री से श्रीजिता ने किसी को भी इनवाइट नहीं किया था। वहीं अगर बात करें श्रीजिता के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस को आखिरी बार कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। इसके बाद उनके किसी प्रोजेक्ट की खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें… कपिल शर्मा के शो में उड़ा रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक? भड़का बंगाली संगठन

Updated 18:47 IST, November 14th 2024