sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:44 IST, January 9th 2025

Mahakumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया-रणबीर तक... महाकुंभ में लगेगा सितारों का मेला, ये सिंगर्स भी बिखेरेंगे सुरों का जा

महाकुंभ के भव्य आयोजन बॉलीवुड-टॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार शिरकत कर चार चांद लगा सकते हैं। लिस्ट में कई बड़े सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
celebs can grace mahakumbh
महाकुंभ में पहुंचेंगे ये सितारे | Image: Instagram

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है। करोड़ों श्रद्धालुओं  महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसमें केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं, जो महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज पहुंच सकते हैं। लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं।

भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ के आयोजन अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। इस दौरान कई सितारे भी अध्यात्म के रंग में रंगेंगे और महाकुंभ में सितारों से महफिल सजेगी।

अमिताभ बच्चन को भेजा गया न्योता

महाकुंभ के भव्य आयोजन बॉलीवुड-टॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार शिरकत कर चार चांद लगा सकते हैं। लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है। केपी ट्रस्ट के निमंत्रण पर बिग बी संगम आ रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के आने की भी संभावना है।

ये सितारे भी होंगे शामिल

महाकुंभ में अन्य फिल्मी सितारों जैसे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विवेक ओबेरॉय, आशुतोष राणा और राजपाल यादव के आने की भी चर्चाएं है।

यह सितारे कब महाकुंभ में पहुंचेंगे, दिन और तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह लोग लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में ही रुकेंगे। वहां पर इनके लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं। सिक्योरिटी और व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। फिल्मी सितारों के पहुंचने का सिलसिला पौष पूर्णिमा से शुरू हो सकता है। सभी सेलेब्रिटीज अपने आध्यात्मिक गुरुओं के शिविरों में पहुंचेंगे।

महाकुंभ में गायकों का संगम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ में संगीत का भी विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई दिग्गज कलाकार भक्ति संगीत गाकर अपने सुरों से मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रमों में कैलाश खेर, शंकर महादेवन, मालिनी अवस्थी,  सोनू निगम, मैथिली ठाकुर, कविता पौडवाल, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे दिग्गज कलाकार के पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: चहल संग तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच! कैरेक्टर-शेमिंग करने वालों को लगाई लताड़

अपडेटेड 09:44 IST, January 9th 2025