sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:13 IST, July 17th 2024

रिलीज के 5 दिन बाद आखिर क्यों चली कमल हासन की 'इंडियन-2' पर कैंची, फिल्म से 12 मिनट हुए कम

यह फिल्म 1996 में आई फिल्म “इंडियन” का सीक्वल है जिसे 12 जुलाई को रिलीज किया गया। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian 2
इंडियन 2 पर चली कैंची | Image: instagram

Kamal Haasan Indian 2: कमल हासन अभिनीत ‘इंडियन 2’ की अवधि 12 मिनट कम की गई है ताकि दर्शक एक 'सुगठित' फिल्म का आनंद ले सकें। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म 1996 में आई फिल्म “इंडियन” का सीक्वल है जिसे 12 जुलाई को रिलीज किया गया। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मूल अवधि 180 मिनट (तीन घंटे) थी। इस फिल्म के निर्माण में शामिल ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि फिल्म के संशोधित संस्करण में इसकी अवधि को 12 मिनट घटा दिया गया है।

पोस्ट में लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों के नजदीक स्थित सिनेमा घरों में इस सुगठित फिल्म का आनंद ले सकते हैं। फिल्म में हासन के अलावा काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह हैं।

यह भी पढ़ें… साजिश, चालाकी और धोखा की मनोरंजक कहानी है 'द हाइस्ट'
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:13 IST, July 17th 2024