पब्लिश्ड 13:09 IST, September 6th 2024
दुबई में यौन शोषण… मलयालम एक्टर निविन पॉली पर लगे गंभीर आरोप, तो बचाव में आए ये दो कलाकार
Nivin Pauly: मॉलीवुड में चल रहे #MeToo में अब मशहूर मलयालम एक्टर निविन पॉली भी घिर गए हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
Nivin Pauly: मॉलीवुड में चल रहे #MeToo में अब मशहूर मलयालम एक्टर निविन पॉली भी घिर गए हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसे एक्टर-प्रोड्यूसर ने "निराधार" बता दिया है। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसी दिन एक्टर ने एक बयान जारी करते हुए अपनी बेगुनाही साबित करने का वादा किया। अब उन्हें इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों का समर्थन मिल रहा है।
बता दें कि एक महिला ने निविन और पांच अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि पिछले साल दुबई में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था। इन आरोपों के बाद निविन पॉली विवादों में फंस गए हैं लेकिन उनके ‘वर्षांगलक्कू शेषम’ के को-स्टार भगत मैनुअल (Bhagath Manuel) ने इन आरोपों को ठुकराते हुए सबूत पेश कर दिए हैं।
यौन शोषण के आरोपी निविन पॉली के समर्थन में आए कलाकार
भगत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसके जरिए साबित करने की कोशिश की गई कि निविन 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक उनके साथ फिल्म कर रहे थे। फोटो कोच्चि में फिल्म ‘वर्षांगलक्कू शेषम’ के शूट लोकेशन की लग रही थी जो इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 15 बजे तक विनीदेत्तन, निविन और मैं सुबह 3 बजे तक साथ थे, तस्वीरें इसका सबूत हैं।”
बता दें कि भगत से पहले फिल्म के डायरेक्टर विनीत ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि नवीन कोच्चि में शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे 15 दिसंबर को सुबह 3:00 बजे तक एबीएडी न्यूक्लियस मॉल में एक साथ थे और वहां से निविन अपनी सीरीज ‘फार्मा’ के सेट पर चले गए जो केरल में ही था। उन्होंने कहा कि ‘जिस दिन के उस महिला ने आरोप लगाए हैं, उन दिनों में निविन हमारे साथ था। ये साफ है कि आरोप झूठे हैं’।
उन्होंने आगे कहा कि निविन के नाम पर कोच्चि में होटल बुक हुआ था और भीड़ के बीच में उन्होंने शूटिंग की थी। ऐसे में ये चीजें आराम से वेरीफाई हो सकती हैं।
यौन शोषण के आरोपों पर क्या बोले निविन पॉली
निविन पॉली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं और वो उस लड़की को नहीं जानते। उन्होंने कहा कि इस खबर का उनके परिवार पर भी असर पड़ा है और उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि उनकी गलती नहीं है। उनके मुताबिक, “FIR दर्ज की गई है और मैं कानून के अनुसार मामले को संभालूंगा और इसके खिलाफ लड़ूंगा। मैं सच साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा”।
अपडेटेड 13:13 IST, September 6th 2024