sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:46 IST, January 15th 2025

नंदमुरी बालकृष्ण संग अपने विवादित डांस नंबर पर उर्वशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका हर इशारा…

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का हालिया रिलीज गाना ‘दबीदी दबीदी’ को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करना उनके लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर रहा।

Follow: Google News Icon
  • share
Urvashi Rautela With Nandamuri Balakrishna
Urvashi Rautela With Nandamuri Balakrishna | Image: X

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का हालिया रिलीज गाना ‘दबीदी दबीदी’ को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अभिनेत्री ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करना उनके लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर रहा। यह उनके लिए कला के प्रति सम्मान था।

अभिनेत्री ने कहा, “नंदामुरी जैसे दिग्गज के साथ काम करना एक बड़ा सम्मान है। नंदामुरी सर के साथ डांस मेरे लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं था, यह कला, कड़ी मेहनत और कला के प्रति सम्मान है। उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था और हर कदम, हर इशारा साथ मिलकर कुछ खूबसूरत करने का था।”

अभिनेत्री ने कहा कि वह हर फीडबैक को महत्व देती हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे फैंस से मिलने वाला प्यार और हमारे बीच का सच्चा जुड़ाव है। कला हमारी भावनाओं को दिखाती है और आलोचना चाहे जितनी भी हो, मेरा उद्देश्य शानदार और बेस्ट परफॉर्म करने में रहा है।”

फिल्म के 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, "मैं 2025 की पहली आउटसाइडर अभिनेत्री के रूप में इतिहास रचने और इतनी तेजी से 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए खुद को लकी मानती हूं। मैं इस फिल्म को मिले रिएक्शन से वाकई बहुत खुश हूं। ब्लॉकबस्टर फिल्म बनना एक सपने के सच होने जैसा है और मैं इस सफलता का श्रेय अपने प्रशंसकों, फिल्म की टीम और दर्शकों के प्यार और विश्वास को देती हूं।"

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक बाहरी व्यक्ति के रूप में, यह मील का पत्थर बहुत मायने रखता है, यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता और खुद पर विश्वास की वजह से है।"

उन्होंने कहा, "यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी के लिए है, जो बड़े सपने देखने और बाधाओं को तोड़ने की हिम्मत रखते हैं। यहां और अधिक सार्थक सिनेमा, कभी ना भूल पाने वाली कहानियां और साथ मिलकर इतिहास बनाने के लिए प्रयास जारी है! जब कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है और दर्शकों को पसंद आती है तो यह कलाकारों को काफी संतोष देता है, जो उनके लिए हमेशा एक बोनस की तरह काम करता है।"

ये भी पढ़ेंः फिर सुर्खियों में Coldplay का इंडिया टूर, अहमदाबाद शो के लिए जुड़े एडिशनल टिकट तो भड़के फैंस, बोले- बंद करो स्कैम

अपडेटेड 21:46 IST, January 15th 2025