sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:09 IST, July 3rd 2024

दुबई के करोड़पति पर आया तमिल एक्ट्रेस का दिल? गुपचुप रचाई सगाई! पहली पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

Sunaina-Khalid Al Ameri Engagement: तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस सुनैना ने कथित तौर पर दुबई के यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी से सगाई कर ली है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sunaina-Khalid Al Ameri Engagement
दुबई के यूट्यूबर से एक्ट्रेस सुनैना ने की सगाई | Image: instagram

Sunaina-Khalid Al Ameri Engagement: तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस सुनैना ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। उन्होंने एक मोनोक्रॉम फोटो अपलोड की थी जिसमें वह किसी शख्स का हाथ थामे दिखाई दीं। खबरों की माने तो उन्होंने दुबई के यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी से सगाई कर ली है।

सुनैना ने 5 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वायरल फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लॉक वाली इमोजी भी लगाई है।

दुबई के यूट्यूबर से एक्ट्रेस सुनैना ने की सगाई?

तमिल एक्ट्रेस सुनैना ने अपने फैंस और फॉलोअर्स के सामने ये रिवील नहीं किया था कि उनका मंगेतर कौन है। फिर कुछ दिन बाद यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी ने भी कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि यही सुनैना के होने वाले हमसफर हैं। दरअसल, यूट्यूबर ने भी हाथ थामने वाली ऐसी ही एक मोनोक्रॉम फोटो शेयर की थी लेकिन इस फोटो में दोनों ने इंगेजमेंट रिंग भी पहनी हुई थी।

जब दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जैसी तस्वीरें शेयर की तो फैंस के बीच हलचल मच गई। ऐसा कहा जा रहा है कि तमिल एक्ट्रेस सुनैना ने दुबई के यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी से सगाई कर ली है और अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। 

सुनैना ने सगाई को लेकर किया पोस्ट, फिर किया डिलीट

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सगाई की खबरें वायरल होने के बाद सुनैना ने अपनी सगाई की अंगूठी को दिखाते हुए एक पोस्ट भी किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे उनके आखिरी पोस्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें बनी हैं लेकिन वह ये साफ कर देना चाहती हैं कि वह अपनी सगाई में काफी खुश हैं और फैंस के प्यार भरे मैसेज के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हैं। 

हालांकि, सुनैना ने कथित तौर पर ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया था। अभी तक सगाई की खबरों पर ना सुनैना ने और ना ही खालिद-अल-अमेरी ने कुछ रिएक्ट किया है।

कौन हैं खालिद-अल-अमेरी?

40 साल के खालिद-अल-अमेरी एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए पॉपुलर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके 38 लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। वह पहले अपनी पत्नी सलमा के साथ वीडियो बनाते थे और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी। हालांकि, करीब छह महीने पहले ही उनका तलाक हो गया है। सलमा ने खुद इस बात की पुष्टि एक हालिया इंटरव्यू में की है। 

ये भी पढे़ंः आलिम हकीम ने अर्जुन कपूर के बालों का किया मेकओवर, शेयर किया वीडियो

अपडेटेड 07:09 IST, July 3rd 2024