sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:33 IST, August 29th 2024

बचपन में 7 साल तक पिता ही करता रहा शोषण, अब इस फेमस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, किए सनसनीखेज खुलासे

Khushbu Sundar: खुशबू सुंदर ने #MeToo पर बात करते हुए कहा कि इन खुलासों ने उन्हें तोड़ दिया है और उन महिलाओं की तारीफ की जो अपने स्टैंड पर अड़ी रहीं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Khushbu Sundar
खुशबू सुंदर | Image: X

Khushbu Sundar: जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हो रही ‘गंदी करतूतों’ की पोल खुल गई है। अब कई महिला कलाकार खुलकर सामने आ रही हैं और अपने साथ हुए शारीरिक और यौन शोषण पर बात कर रही हैं। इस बीच, तमिल एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने एक लंबा नोट लिखा है और बताया है कि उनके पिता द्वारा किए गए शोषण पर बात करने में उन्हें इतने साल क्यों लग गए।

#MeToo पर बात करते हुए खुशबू सुंदर ने कहा कि इन खुलासों ने उन्हें तोड़ दिया है और उन महिलाओं की तारीफ की जो अपने स्टैंड पर अड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट इन अत्याचारों को रोकने के लिए जरूरी थी। 

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo पर बोलीं खुशबू सुंदर 

उन्होंने आगे लिखा कि गाली देना, सेक्शुअल फेवर मांगना, और महिलाओं से यह उम्मीद करना कि करियर की खातिर वो कॉम्प्रोमाइज करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही नहीं, मर्द भी ये झेलते हैं। खुशबू ने अपनी बेटियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि आज या कल बात करने से फर्क नहीं पड़ता, कभी भी बात करो लेकिन करो। अगर तुरंत बोलोगे तो जल्दी हील होगे और अच्छे से जांच होगी। 

एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाओं को शर्मिंदा होने का डर, पीड़ित को दोषी ठहराना जैसी चीजें तोड़ देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हमारी जरूरत होती है और उनसे मत पूछिए कि उन्होंने इतनी देर से आवाज क्यों उठाई। उन्होंने आगे कहा कि उनसे भी लोग पूछते हैं कि अपने पिता के बारे में बताने में उन्होंने इतना समय क्यों लिया। 

पिता के हाथों शोषण झेलने पर भी बोलीं खुशबू सुंदर 

सुंदर ने कहा कि उन्हें पहले ही बताना चाहिए था लेकिन जो उनके साथ हुआ, वो करियर को बनाने के लिए समझौता नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें उस इंसान के हाथों दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा जिसे उनके गिरने पर उन्हें संभालना था। 

उन्होंने मर्दों से अपील की कि वो पीड़िता के साथ रहें और उन्हें सपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि सभी पुरुषों को जन्म एक महिला ही देती है, उनकी जिंदगी में महिलाओं का काफी बड़ा योगदान होता है। मर्दों का सपोर्ट पीड़िताओं के लिए उम्मीद की नई किरण हो सकती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही महिलाओं के लिए सुरक्षित दुनिया बना सकते हैं। 

‘पीड़िताओं को हमारे सपोर्ट की जरूरत’

खुशबू सुंदर ने कहा कि हर महिला के पास परिवार का सपोर्ट नहीं होता, वे सपने लेकर छोटे शहरों से आती हैं लेकिन उनके सपने कुचल दिए जाते हैं। महिलाओं को आगे आकर अपने हक के लिए लड़ना चाहिए और सभी को समझना चाहिए कि ‘ना’ का मतलब ‘ना’ ही होता है। एक्ट्रेस ने अंत में सभी महिलाओं और पीड़ितों के प्रति हमदर्दी जताई और समर्थन देने की बात कही।

गौरतलब है कि खुशबू सुंदर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता ने 8 साल से लेकर 15 साल की उम्र तक उनका यौन शोषण किया। वो उन्हें और उनकी मां को पीटा करते थे। 16 साल की उम्र में खुशबू के अंदर इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत जागी और फिर उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए।

ये भी पढ़ेंः जब रेखा ने बताया खुद को ‘बदनाम’ एक्ट्रेस, बायोग्राफी में छलका दर्द, कहा- वो तो मैं कभी प्रेग्नेंट…

अपडेटेड 10:33 IST, August 29th 2024