sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:58 IST, September 20th 2024

पति, पत्नी और 'वो'... इस मशहूर सिंगर के प्यार में जयम रवि ने तोड़ी 15 साल की शादी? जानें कौन है वो

Jayam Ravi: तमिल एक्टर जयम रवि को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनका साउथ की एक सिंगर के साथ अफेयर चल रहा है जो उनके तलाक की वजह बना है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Jayam Ravi and aarti divorce
जयम रवि और आरती का तलाक | Image: instagram

Jayam Ravi: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जयम रवि ने 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो और आरती शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं। उनके अचानक तलाक अनाउंस करने से आरती भी हैरान रह गई थीं जिन्होंने बाद में कहा कि इसे लेकर उनसे एक्टर ने चर्चा ही नहीं की। इस बीच, कहानी में एक तीसरे शख्स की एंट्री हो गई है जो कथित तौर पर जयम और आरती के तलाक की वजह बना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनने को मिल रही हैं कि जयम रवि का बेंगलुरु की सिंगर केनिशा फ्रांसिस (Kenishaa Francis) के साथ अफेयर चल रहा है।

जयम रवि और आरती के तलाक के पीछे तीसरा इंसान?

अफवाहों की माने तो, जयम रवि की गोवा ट्रिप ही उनकी शादी में दरारें लेकर आई थी। नखीरन के अनुसार, जयम रवि और केनिशा फ्रांसिस पर गोवा में ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगा दिया था। ये गाड़ी कथित तौर पर सिंगर ही यूज कर रही थीं। 

दोनों को इस तरह एक ही कार में देखने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि जयम रवि ने कथित तौर पर केनिशा फ्रांसिस के साथ गोवा में एक बंगला भी खरीदा था। ये सारी खबरें उनके रूमर्ड अफेयर की ओर इशारा कर रही हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि आखिर केनिशा फ्रांसिस हैं कौन-

कौन हैं केनिशा फ्रांसिस?

केनिशा फ्रांसिस बेंगलुरु की रहने वाली हैं जिन्हें पहली बार 2015 में भारत के पहले इंग्लिश सिंगिंग रियलिटी शो ‘द स्टेज’ में फाइनलिस्ट बनने के बाद पहचान मिली थी। बाद में उन्होंने साउथ म्यूजिक लेबल पल्स क्राफ्ट के साथ काम करना शुरू कर दिया और अपने गानों और लाइव परफॉर्मेंस के जरिए धीरे-धीरे फेम पाने लगीं।

केनिशा को इंग्लिश, हिंदी और तमिल सहित कई भाषाओं में गाना गाने के लिए जाना जाता है। वो बॉलीवुड में भी बेनी दयाल, जीवा और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकारों के साथ मिलकर काम कर चुकी हैं। सिंगर के अलावा, वो साइकोलोजिस्ट और लैटिन डांसर भी हैं। उन्होंने जी म्यूजिक के सॉन्ग ‘ब्लू नैना’ के साथ हिंदी संगीत में डेब्यू किया था। 

ये भी पढ़ेंः Jayam Ravi: मशहूर तमिल एक्टर की 15 साल की शादी टूटी, लिया पत्नी से तलाक, लिखा- आरोप मत लगाना…

अपडेटेड 16:58 IST, September 20th 2024