sb.scorecardresearch

Published 16:48 IST, December 25th 2024

Shivarajkumar की अमेरिका में हुई सर्जरी, निकाला गया कैंसरग्रस्त ब्लैडर

कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता शिवराजकुमार की अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में सर्जरी की गई जिसमें उनका कैंसरग्रस्त 'ब्लैडर' निकाला गया। सर्जरी करने वाले डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Kannada film actor Shivarajkumar
एक्टर शिवराजकुमार की सर्जरी | Image: instagram

Shivarajkumar Surgery: कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता शिवराजकुमार की अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में सर्जरी की गई जिसमें उनका कैंसरग्रस्त 'ब्लैडर' निकाला गया। सर्जरी करने वाले डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी। डॉ. मनोहरन ने यह भी कहा कि अभिनेता की आंत का उपयोग करते हुए एक कृत्रिम ब्लैडर (मूत्राशय) बनाया गया। वीडियो में चिकित्सक ने कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा और शिवराजकुमार की पत्नी गीता के साथ बात की। गीता बंगरप्पा की बहन हैं।

बाद में, अभिनेता के परिवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘हमें शिवराजकुमार की हालिया चिकित्सकीय प्रक्रिया के बारे में एक अद्यतन जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है। बुधवार को की गई सर्जरी सफल रही और शिवराजकुमार की हालत अब स्थिर है और इसमें सुधार हो रहा है।’’

मनोहरन ने पुष्टि की है कि सर्जरी सफल रही। बयान में कहा गया है कि अभिनेता के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और कुशल चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की एक समर्पित टीम उनकी देखभाल कर रही है। परिवार ने निरंतर समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए शिवराजकुमार के प्रशंसकों, सहकर्मियों तथा शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

शिवराजकुमार, कन्नड़ फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता राजकुमार के तीन पुत्रों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने 1974 में फिल्म ‘श्रीनिवासन कल्याण’ से फिल्म जगत में पदार्पण किया और 125 से अधिक कन्नड फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘जनुमादा जोड़ी’, ‘जोगी’, ‘आनंद’, ‘रथ सप्तमी’, ‘नम्मूरा मंदारा हूव’, ‘ओम’ और ‘चिगुरिडा कनासु’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। 

यह भी पढ़ें… Noida Film City के लिए बोनी कपूर ने पेश किया मास्टर प्लान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 16:48 IST, December 25th 2024