sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:40 IST, December 25th 2023

Salaar की ताबड़तोड़ कमाई जारी, महज तीन दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

बाहुबली के बाद प्रभास की Salaar बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो रही है। इसकी ताबड़तोड़ कमाई ने महज तीन दिन में ही 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Salaar
Salaar की कमाई 400 करोड़ पार | Image: instagram

Salaar Box Office Collection: प्रभास स्टारर ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब सालार के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन सामने आया है जिसमें मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। ताजा आंकड़े सालार के निर्माताओं ने खुद शेयर किए हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • बॉक्स ऑफिस पर जारी है सालार की कमाई का रिकॉर्ड
  • तीसरे दिन सालार ने की तुफानी कमाई
  • महज 3 दिन में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा किया पार

फिल्ममेकर्स ने शेयर किए Salaar कलेक्शन के ताजा आंकड़े

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की सालार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। हालांकि, ये आंकडे़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन है। फिल्ममेकर्स ने सालार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कमाई के लेटेस्ट कलेक्शन को शेयर करते हुए लिखा, 'बॉक्स ऑफिस का सालार... ब्लॉकबस्टर सालार ने दुनियाभर में तीन दिन में 402 करोड़ रुपये की कमाई की।' इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है और इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें… श्रीदेवी के साथ Hrithik Roshan की थ्रोबैक फोटो वायरल, क्या आप पहचान सकते हैं?

दो दोस्तों की कहानी है Salaar

काल्पनिक शहर खानसार की पृष्ठभूमि में बनी ‘सलार: पार्ट 1 - सीजफायर’ दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। होम्बले फिल्म्स के अनुसार, इस फिल्म ने 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पहले दिन का सबसे अच्छा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगतपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं।

इनपुट- (पीटीआई)

यह भी पढ़ें… Prabhas की फिल्म 'Salaar' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, दो दिन में कमाए करीब 300 करोड़

अपडेटेड 19:40 IST, December 25th 2023