पब्लिश्ड 07:51 IST, January 21st 2025
Kantara 2: जंगल में लगाई आग, किए धमाके, फिर शिकायत करने पर गांववालों से मारपीट? टीम पर लगे गंभीर आरोप
Kantara 2 Controversy: ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा ए लेजेंड: चैप्टर 1” विवादों में आ गई है। फिल्म की टीम पर जंगलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है।
Kantara 2 Controversy: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का दूसरा पार्ट “कांतारा ए लेजेंड: चैप्टर 1” (Kantara A Legend: Chapter 1) सुर्खियों में आ गया है। दूसरा पार्ट पहले पार्ट का प्रीक्वल होगा जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इस बीच, फिल्म की टीम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2 जनवरी से चल रही थी।
रिपब्लिक कन्नड़ के सूत्रों के अनुसार, ‘कांतारा 2’ के क्रू मेंबर्स ने गांववालों के साथ मारपीट की है। कहा जा रहा है कि ये मारपीट केवल इसलिए की गई क्योंकि गांववालों ने उनसे पूछ लिया था कि वे अधिकारियों से परमिशन लिए बिना जंगल के अंदर विस्फोटकों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
‘कांतारा 2’ के क्रू मेंबर्स ने गांववालों के साथ की मारपीट?
कई रिपोर्टस के अनुसार, ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि कांतारा की शूटिंग के दौरान जंगलों को नुकसान पहुंचाया गया है। जंगलों में आग लगाई गई और धमाके किए गए जिससे गांववाले भड़क उठे। बताया जा रहा है कि यह घटना हसन जिले के सकलेशपुर तालुक के होसुर ग्राम पंचायत की सीमा में हुई है। वन क्षेत्र में आग और विस्फोटकों के कारण यहां के स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है क्योंकि जानवर आवासीय क्षेत्र में चले जाएंगे।
कर्नाटक के वन मंत्री ने ‘कांतारा 2’ विवाद पर क्या कहा?
खबरों की माने तो, जंगलों में लगी और मारपीट होने के बाद गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने ‘कांतारा 2’ की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, विवाद पर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर बी खंड्रे की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
उन्होंने कहा कि हसन जिले में 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग पर बैन लग सकता है। अगर निरीक्षण में पता चला कि फिल्म क्रू ने उन नियमों का उल्लंघन किया है जिससे वन्यजीवों या वनस्पतियों और जीवों को नुकसान होता है तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Emergency Vs Azaad Day 4: कंगना के आगे फीकी पड़ीं रवीना की बेटी राशा! मंडे को लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई
अपडेटेड 07:53 IST, January 21st 2025