Published 08:12 IST, June 18th 2024
पवन कल्याण ने मुझे छोड़ा… तलाक के 12 साल बाद छलका पूर्व पत्नी का दर्द, नफरत का ऐसे दिया जवाब
Pawan Kalyan-Renuka Desai Divorce: तलाक के 12 साल बाद भी पवन कल्याण के फैंस रेणुका देसाई को ही जिम्मेदार ठहराते हैं और उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
Pawan Kalyan-Renuka Desai Divorce: पवन कल्याण और रेणुका देसाई के तलाक को 12 साल हो चुके हैं। उसके बाद भी साउथ सुपरस्टार के फैंस शादी टूटने के लिए रेणुका को ही जिम्मेदार ठहराते हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ट्रोल करते रहते हैं। अब आखिरकार रेणुका देसाई ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और साथ ही ये भी बताया है कि ये रिश्ता किसने खत्म किया था।
हाल ही में, पवन कल्याण के एक फैन ने सोशल मीडिया पर रेणुका देसाई से तलाक लेने को लेकर सवाल किया था। हालांकि, एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठीं और तुरंत उस यूजर को फटकार लगा दी।
पवन कल्याण से तलाक लेने पर बोलीं रेणुका देसाई
सोशल मीडिया पर इस कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ट्रोल ने तेलुगु में लिखा था- “भाभी आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था। आपने भगवान जैसे एक व्यक्ति को गलत समझा। शायद अब आपको उनकी कीमत का एहसास हो लेकिन मुझे खुशी है कि बच्चे पवन कल्याण के साथ हैं”।
इस कमेंट को देख रेणुका देसाई भड़क उठीं और लिखा कि पवन कल्याण ने उन्हें छोड़ा था, ना कि उन्होंने एक्टर को। एक्ट्रेस ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा- “अगर आप में जरा भी अक्ल होती तो आप ऐसा बेवकूफ वाला कमेंट नहीं करते। वो ही थे जिन्होंने मुझे छोड़ दिया और दोबारा शादी कर ली। मैंने कुछ नहीं किया था। प्लीज ऐसे कमेंट ना किया करें, मुझे दर्द होता है”।
रेणुका देसाई से तलाक के बाद पवन कल्याण ने की तीसरी शादी
पवन कल्याण और रेणुका देसाई ने 28 जनवरी 2009 को शादी की थी। हालांकि, शादी के दो साल बाद 2011 में ही कपल ने तलाक के लिए अर्जी दे दी। फिर 2012 में उनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा अकीरा और बेटी आध्या।
तलाक के एक साल बाद यानि 2013 में पवन ने अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली और ये उनकी तीसरी शादी है। 1997 तो उन्होंने नंदिनी से पहली शादी की थी।
Updated 12:46 IST, June 18th 2024