Published 18:08 IST, December 13th 2024
'केस वापसी को तैयार, अल्लू अर्जुन का भगदड़ से लेना-देना नहीं', जेल होने पर बोले मृतक रेवती के पति
Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृतक महिला के पति का बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि वह केस वापस लेने को तैयार है।
Statement of Husband of Deceased Woman After Arrest of Allu Arjun: 'पुष्पा-2: द रूल' (Pushpa-2: The Rule) की जबरदस्त सफलता के बीच पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हुई है। एक्टर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में 13 दिसंबर 2024, को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद एक्टर को नामपल्ली कोर्ट (Nampally Court) में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया। हालां कि इस बीच एक्टर के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने की बात कही है।
4 दिसंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर (Hyderabad Sandhya Theater) में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल महिला की मौत हो गई थी। वहीं महिला का बेटा भी इस भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Arrest) और उनकी टीम के कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन इस बीच जिस महिला की जान गई थी इसके पति का कहना है कि वह अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने के लिए तैयार है।
'मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं'
जानकारी के मुताबिक रेवति के पति ने कहा कि, 'मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। मुझे गिरफ्तारी की जानकारी थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई।' हालांकि इस बीच अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने एक्टर की अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी है।
अल्लू अर्जुन पर कौन-कौन सी धाराएं लगी?
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
Updated 18:08 IST, December 13th 2024