Published 09:53 IST, December 25th 2024
रेवती की मौत के बारे में कब पता लगा? 4 घंटे की पूछताछ में Allu Arjun ने इन-इन सवालों का दिया जवाब
Pushpa 2 Stampede Case: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मंगलवार को संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ की गई थी। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
Pushpa 2 Stampede Case: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से मंगलवार को संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ की गई थी। उनसे हैदराबाद पुलिस ने करीब चार घंटे तक सवाल-जवाब किए। अब पुलिस ने पुष्पा 2 स्टार से क्या-क्या सवाल किए और इनके जवाब में एक्टर ने क्या कहा, इसे लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद पुलिस के साथ जांच में पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए हैं। वो अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस ने क्या-क्या सवाल पूछे?
खबरों की माने तो, पुष्पा 2 स्टार से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि संध्या थिएटर आने के लिए पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। बाद में पुलिस ने एक्टर से ये भी पूछा कि क्या उनकी पीआर टीम ने उन्हें थिएटर में उनके पहुंचने के बाद बनी स्थिति के बारे में बताया था जब भगदड़ मच गई थी।
उनसे कथित तौर पर ये भी पूछा गया था कि क्या उन्हें रेवती की मौत की खबर अगले दिन मिली थी तो अल्लू अर्जुन बोले- ‘हां, मुझे अगले दिन इस बारे में पता चला था’। इसके अलावा, पुलिस ने पूछा कि क्या आपको प्रीमियर शो में आने के लिए अनुमति मिली थी? क्या आपके पास इसकी एक कॉपी है? क्या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से अनुमति ली थी? आपके साथ कितने बाउंसर थे?
अल्लू अर्जुन को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा?
मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को जांच अधिकारी के सामने फिर से पेश होने के लिए कहा जा सकता है। इतना ही नहीं, सुपरस्टार को तथ्यों का पता लगाने के लिए संध्या थिएटर भी ले जाया जा सकता है जहां क्राइम सीन रीक्रिएट किए जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि जब अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन गए थे, तब उनके घर के बाहर भी काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। रविवार की घटना को ध्यान में रखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग की गई। रविवार को कुछ युवकों ने एक्टर के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी और अंदर टमाटर भी फेंके थे।
Updated 09:53 IST, December 25th 2024