Published 14:28 IST, December 6th 2024
Pushpa 2: मुंबई में स्क्रीनिंग के दौरान अफरातफरी, थिएटर में लोगों को खांसी-उल्टी; क्या है पूरा मामला
Pushpa 2: मुंबई के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ चल रही थी कि इतने में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। क्या है पूरा मामला।
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज देशभर के सिनेमाघरों में देखने के लिए मिल रहा है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं मुंबई स्थित थिएटर में कुछ दर्शकों की तबीयत बिगड़ गई।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने स्प्रे छिड़क दिया जिससे वहां मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसका नतीजा ये हुआ कि शो को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा।
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान किसी ने छिड़का स्प्रे
ये घटना बांद्रा के गेटी गैलेक्सी थिएटर की बताई जा रही है। फिल्म देखने गए लोगों का दावा है कि इंटरवल के बाद एक शख्स ने अचानक ही सिनेमाहॉल में पेपर स्प्रे छिड़क दिया। इससे लोगों को खांसी आने लगी और कुछ लोगों ने तो उल्टी तक कर दी। फिर तुरंत फिल्म को रुकवाया गया। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे थिएटर के अंदर लोग बेहाल हैं। कोई लगातार खांसे जा रहा है, तो कुछ लोग नीचे सीढ़ियों पर पड़े हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अब लोग चिंता जता रहे हैं। साथ ही साथ ये थिएटर की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाता है।
हैदराबाद में भगदड़ में एक महिला की मौत
इससे पहले ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर से एक और दर्दनाक घटना सामने आई थी। ये घटना हैदराबाद के संध्या थिएटर की है जहां देर रात हुई फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक 32 साल की महिला की मौत हो गई है जबकि उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी गई है। ऐसा आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के एक्टर थिएटर पहुंच गए और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो गए और इसी चक्कर में भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ेंः Pushpa 3 की पहली झलक हुई रिवील, अल्लू अर्जुन से टकराएगा ये बड़ा साउथ स्टार! क्या होगी कहानी?
Updated 14:28 IST, December 6th 2024