sb.scorecardresearch

Published 08:47 IST, December 9th 2024

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस के साथ धोखा! इंटरवल में ही किया THE END, भन्नाए दर्शकों ने काटा बवाल

Pushpa 2: कोच्चि के थिएटर में अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' देखने गए लोगों के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद वो पैसे वापस करने की मांग करने लगे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A screening of Pushpa 2 was organised in Hyderabad on Wednesday
फिल्म 'पुष्पा 2' | Image: Mythri Movie makers/X

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में सुनामी ले आई है। हर भाषा में सुकुमार की फिल्म धमाल मचा रही है। देशभर में जगह-जगह 'पुष्पा 2' के शो हाउसफुल जा रहे हैं। कोच्चि (Kochi) के भी एक हॉल में फैंस बड़े ही उत्साह के साथ फिल्म देखने गए थे लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है।

रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों रुपये कमा लिए थे। सिनेमाघर खचाखच दर्शकों से भरे पड़े हैं। कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल थिएटर में भी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) देखने के लिए लोग पहुंचे थे लेकिन वो दोबारा फिल्म दिखाए जाने की मांग करने लगे। ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं। 

फिल्म 'पुष्पा 2' देखने गए लोगों को आया गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच्चि के एक सिनेमा हॉल में दर्शकों को 'पुष्पा 2' का सेकंड पार्ट पहले दिखा दिया गया जबकि पहला पार्ट दिखाया ही नहीं गया। जी हां, दरअसल, थिएटर में शुक्रवार को शाम 6:30 बजे का शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। फिर जब इंटरवल (Interval) हुआ तो 'पुष्पा 2' का एंड क्रेडिट्स दिखाया जाने लगा।

तब लोगों को समझ आया कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है। उन्हें पहले पार्ट की जगह सेकंड पार्ट (Pushpa 2 Climax) पहले दिखा दिया गया। लोग भड़क उठे और टिकट के पैसे वापस करने की मांग करने लगे। बहुत से लोगों ने पहला भाग दिखाने के लिए भी कहा। 

'पुष्पा 2' का पहला पार्ट बाद में दिखाया गया

लोगों का बढ़ता गुस्सा देख मैनेजमेंट ने दर्शकों से कथित तौर पर पैसे वापस करने का वादा किया। खबरों की माने तो, रात को करीब 9 बजे 'पुष्पा 2' का पहला पार्ट दिखाया गया। हालांकि, उस समय सिनेमा हॉल के अंदर मुश्किल से 10 लोग ही थे क्योंकि बाकी गुस्सा होने के बाद वहां से चले गए।

ये भी पढ़ेंः क्या जवान, क्या पठान... Pushpa 2 ने 4 दिनों में कमाए 500 करोड़, बड़ी हिंदी फिल्मों को ऐसे चटाई धूल

Updated 10:12 IST, December 9th 2024