पब्लिश्ड 06:58 IST, December 9th 2024
क्या जवान, क्या पठान... Pushpa 2 ने 4 दिनों में कमाए 500 करोड़, बड़ी हिंदी फिल्मों को ऐसे चटाई धूल
Pushpa 2 Day 4 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने केवल चार दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Pushpa 2 Day 4 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने केवल चार दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म रिलीज वाले दिन से ही छप्परफाड़ कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड तहस-नहस कर रही है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के पहले रविवार का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देख मेकर्स का दिल खिल उठेगा। फिल्म की कमाई दिन पर दिन बढ़ रही है। चार दिनों के अंदर, ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 530 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
‘पुष्पा 2’ ने चार दिन में कितने कमाए?
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के बाद पहले रविवार यानि चौथे दिन करीब 141 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर डाली है। फिल्म अभी भी सबसे ज्यादा नोट हिंदी भाषा में ही छाप रही है। इसने तेलुगू में 44 करोड़ रुपये, हिंदी में 85 करोड़, तमिल में 9.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1.1 करोड़ रुपये और मलयालम में 1.9 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है।
इसके बाद, ‘पुष्पा 2’ का चार दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 529.45 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 198.55 करोड़ रुपये, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 3.55 करोड़ रुपये और मलयालम में 10.55 करोड़ रुपये शामिल है।
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी सिनेमा में रचा इतिहास
‘पुष्पा 2’ ने चौथे दिन भारत में करीब 85 करोड़ रुपये कमाए हैं जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अबतक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही इस तेलुगू फिल्म ने हिंदी भाषा में इतिहास रच दिया है।
‘पुष्पा 2’ ने ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘पठान’ को भी पछाड़ा
‘पुष्पा 2’ रिलीज के समय से ही बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। चौथे दिन इसने हिंदी में 85 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ ने डे 4 पर 80.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, बात करें ‘एनिमल’ की तो इसने 44.47 करोड़ रुपये और ‘पठान’ ने 53.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
अपडेटेड 06:58 IST, December 9th 2024