sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:43 IST, January 6th 2025

Pushpa 2 के आगे सब हुए पानी-पानी, 32वें दिन बनाया महा-रिकॉर्ड, बनी 1200 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

Pushpa 2 Day 32 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ने में बाकी फिल्मों को कई साल लग जाएंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun starrer Pushpa 2 released on December 5
‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन रचा इतिहास | Image: X

Pushpa 2 Day 32 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने आखिरकार कर दिखाया। उसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। और रिकॉर्ड भी ऐसा जिसे तोड़ने में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्मों को भी कई साल लग सकते हैं।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म रिलीज के समय से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के साथ ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन रचा इतिहास

पुष्पाराज और श्रीवल्ली अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री के जरिए एक महीने बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। Sacnilk द्वारा दिए गए आंकड़ों की माने तो, ‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसने तेलुगू में 1.3 करोड़ रुपये, हिंदी में 5.5 करोड़ रुपये, तमिल में 18 लाख रुपये और कन्नड़ में 2 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को इसके कलेक्शन में थोड़ी बहुत ग्रोथ देखी गई है। आज मंडे है तो फिर इसके नंबर घटने की उम्मीद है।

32 दिनों के बाद भी फहाद फासिल की फिल्म रप्पा रप्पा आए दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब इसने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर पाई। जी हां, हम बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने के रिकॉर्ड की। 32वें दिन के नंबर के साथ ‘पुष्पा 2’ ने अब तक कुल 1206 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

इसने तेलुगू में 334.76 करोड़ रुपये, हिंदी में 791.2 करोड़, तमिल में 58.16 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.73 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.15 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 1200 करोड़ कमाकर रचा इतिहास

‘पुष्पा 2’ अब 1200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस माइलस्टोन के बाद अब ये हिंदी सिनेमा में भी एक बड़ा इतिहास रचने को तैयार है। हिंदी में 700 करोड़ क्लब की शुरुआत इसी तेलुगु फिल्म ने की थी और अब इसकी स्पीड देखकर लग रहा है कि जाते जाते ‘पुष्पा 2’ 800 करोड़ के क्लब की शुरुआत भी कर जाएगी। फिल्म ने अबतक हिंदी में 791.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और जल्द 800 करोड़ पार कर सकती है।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 Day 31: बस एक दिन और... फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म रच देगी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अपडेटेड 15:43 IST, January 6th 2025