sb.scorecardresearch

Published 07:02 IST, December 29th 2024

Pushpa 2 Day 24: आज एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार अल्लू अर्जुन, आंकड़े देख Baby John को आएगी शर्म!

Pushpa 2 Day 24 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 24 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाकर रखा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pushpa 2 box office collection day 13
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने डे 24 कितने कमाए | Image: X

Pushpa 2 Day 24 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 24 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाकर रखा है। वो किसी और फिल्म को आगे आने ही नहीं दे रही है। अल्लू अर्जुन के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कैसे 24वें दिन भी ‘पुष्पा 2’ ने डबल डिजिट में कमाई की है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ‘बेबी जॉन’ और ‘मुफासा द लायन किंग’ जैसी फिल्मों का भी जोर नहीं चल रहा है। आइए जानते हैं कि 24 दिनों के बाद ‘पुष्पा 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने डे 24 कितने कमाए?

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से,  भारत में ‘पुष्पा 2’ ने 24वें दिन यानि चौथे शनिवार करीब 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने तेलुगू में 2.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 10 करोड़ रुपये, तमिल में 35 लाख रुपये, कन्नड़ में 4 लाख रुपये और मलयालम में 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

24 दिनों के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) देखें तो ये करीब 1141.35 करोड़ रुपये हो गया है। इसने तेलुगू में 322.23 करोड़ रुपये, हिंदी में 741.15 करोड़, तमिल में 56.3 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.57 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.1 करोड़ रुपये कमाए हैं।

750 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनेगी ‘पुष्पा 2’?

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में धुआंधार कमाई करते हुए 700 करोड़ के क्लब को शुरू करके पहले ही इतिहास रच दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ एक तेलुगु फिल्म है जिसने हिंदी में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब जिस स्पीड में फिल्म का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये आज 750 करोड़ कमाने वाली भी पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 Day 23: तीन हफ्ते बाद भी खूब छाप रही नोट, हिंदी में कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Updated 07:02 IST, December 29th 2024