sb.scorecardresearch

Published 07:15 IST, December 23rd 2024

Pushpa 2 ने 7 सालों बाद Baahubali 2 से छीनी राजगद्दी, केवल 18 दिनों में बदला भारतीय सिनेमा का इतिहास

Pushpa 2 Day 18 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ केवल 18 दिनों में भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pushpa 2 beats Baahubali 2
'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया | Image: instagram

Pushpa 2 Day 18 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने आखिरकार कर दिखाया। देखते ही देखते केवल 18 दिनों में ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने सात सालों के बाद ये ताज प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) से छीन लिया है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 1062.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हिंदी में भी ये धुआंधार कमाई कर रही है और रप्पा रप्पा अबतक 679.65 करोड़ रुपये छाप चुकी है।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास

Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों को देखकर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स खुशी के मारे झूम उठेंगे। फहाद फाहिस स्टारर ने भारत में 18वें दिन करीब 33.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने तेलुगू में 5.7 करोड़ रुपये, हिंदी में 26.75 करोड़ रुपये, तमिल में 65 लाख रुपये, कन्नड़ में 12 लाख रुपये और मलयालम में 3 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

अब 18 दिनों के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 1062.9 करोड़ रुपये हो गया है। इसने तेलुगू में 307.8 करोड़ रुपये, हिंदी में 679.65 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.36 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

‘पुष्पा 2’ बनी नंबर 1 भारतीय फिल्म

सात सालों से एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी हुई थी। इसका भारत में बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपये था। अब ‘पुष्पा 2’ ने इसे रौंदते हुए नंबर 1 पर अपनी जगह पक्की कर ली है। सबसे ज्यादा कमाल की बात तो ये है कि ‘पुष्पा 2’ ने ऐसा केवल 18 दिनों में कर दिखाया है।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Day 17: अल्लू अर्जुन ने एक साथ तोड़ा बाहुबली 2-स्त्री 2 का घमंड! आज तोड़ डालेगी सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated 07:15 IST, December 23rd 2024