sb.scorecardresearch

Published 07:01 IST, December 21st 2024

Pushpa 2: 16 दिन में 1000 करोड़ पार, बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म, नंबर 1 पर कौन?

Pushpa 2 Day 16 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pushpa 2 released on December 5
‘पुष्पा 2’ ने कमाए 1000 करोड़ रुपये | Image: Mythri Movie Makers/X

Pushpa 2 Day 16 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये एक ऐसा मुकाम है जो बेहद कम फिल्मों ने हासिल किया है लेकिन सुकुमार की फिल्म ने केवल 16 दिनों में ऐसा कर दिखाया।

Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘पुष्पा 2’ ने भारत में 16वें दिन करीब 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमाल की बात ये है कि 16 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है।

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 1000 करोड़ रुपये

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के बाद 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने तेलुगू में 2.4 करोड़ रुपये, हिंदी में 11 करोड़ रुपये, तमिल में 30 लाख रुपये, कन्नड़ में 3 लाख रुपये और मलयालम में 2 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

अब 16 दिनों के बाद ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 1004.35 करोड़ रुपये हो गया है। इसने तेलुगू में 297.8 करोड़ रुपये, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.16 करोड़ रुपये और मलयालम में 13.99 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

‘बाहुबली 2’ को पछाड़ ‘पुष्पा 2’ रचेगी ये बड़ा रिकॉर्ड?

‘पुष्पा 2’ फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म है। पहले नंबर पर अभी भी प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) है जिसने भारत में करीब 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई है। ये इसका लाइफटाइम कलेक्शन है। ‘पुष्पा 2’ ने केवल 16 दिनों में 1004.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब ये ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच देगी।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पार किया कमाई का हर आंकड़ा

Updated 07:01 IST, December 21st 2024