sb.scorecardresearch

Published 07:04 IST, December 16th 2024

बाहुबली 2, गदर 2, पठान... Pushpa 2 ने एक साथ तीनों फिल्मों को दी मात; 11 दिन में कमाए 900 करोड़

Pushpa 2 Day 11 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने केवल 11 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pushpa 2 Day 11
पुष्पा 2 का डे 11 | Image: X

Pushpa 2 Day 11 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने केवल 11 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हिंदी में भी फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शानदार तरीके से एंट्री कर चुकी है। इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस कर डाले।

Sacnilk ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं जिनकी माने तो, सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे रविवार को कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और बॉक्स ऑफिस मीटर फोड़ डाला।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की 900 करोड़ क्लब में एंट्री

रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन करीब 75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने तेलुगू में 16 करोड़ रुपये, हिंदी में 55 करोड़, तमिल में 3 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 60 लाख रुपये और मलयालम में 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 900.5 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 279.35 करोड़ रुपये, हिंदी में 553.1 करोड़, तमिल में 48.1 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 6.55 करोड़ रुपये और मलयालम में 13.4 करोड़ रुपये शामिल है। 

‘पुष्पा 2’ ने ‘बाहुबली 2’, ‘गदर 2’, ‘पठान’ के कलेक्शन को पछाड़ा

‘पुष्पा 2’ ने दूसरे संडे के कलेक्शन के साथ एक साथ ही हिंदी सिनेमा की तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘बाहुबली 2’ (511 करोड़ रुपये), ‘गदर 2’ (525.50 करोड़ रुपये) और ‘पठान’ (543.22 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है। 

अबतक सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ फिलहाल चौथे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (554 करोड़ रुपये) है लेकिन वो ‘पुष्पा 2’ से ज्यादा आगे नहीं है और आज के कलेक्शन के बाद वो उसे आराम से पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ जाएगी। पहले नंबर पर ‘जवान’ (640.42 करोड़ रुपये) और दूसरे नंबर पर ‘स्त्री 2’ (627.50 करोड़ रुपये) है।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Day 10: रिहा हुए अल्लू अर्जुन और इधर कलेक्शन 800 करोड़ पार, Baahubali 2 ने भी टेके घुटने!

Updated 07:04 IST, December 16th 2024