sb.scorecardresearch

Published 11:17 IST, December 9th 2024

पुष्पराज की फायर के आगे ठंडा पड़ा तारा सिंह का जादू! 4 दिनों में तोड़ा गदर 2, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

Pushpa 2 crosses 500 Crore: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 'गदर 2' और 'बाहुबली 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pushpa 2 beats Gadar 2 and Baahubali 2
‘पुष्पा 2’ ने गदर 2 और बाहुबली 2 के कलेक्शन को पछाड़ा | Image: X

Pushpa 2 crosses 500 Crore: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। ऐसा करने वाली वो भारत की सबसे तेज फिल्म बन गई है। इसी के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने साउथ फिल्म ‘बाहुबली 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।

‘पुष्पा 2’ ने अब तक भारत में करीब 529.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फहाद फासिल की फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी में की है। चार दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 285.7 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।

‘पुष्पा 2’ ने ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन को पछाड़ा

‘पुष्पा 2’ पहले दिन से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ने आते ही बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी और दुनियाभर में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई थी। साथ ही साथ साउथ तो साउथ, बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया था।

संडे के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आने के बाद ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है, वो भी केवल चार दिनों में। बता दें कि सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 525.7 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने भारत में 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

‘पुष्पा 2’ ने सबसे तेज ली 500 करोड़ के क्लब में एंट्री

‘पुष्पा 2’ ने सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने केवल चार दिनों में ये मुकाम हासिल कर लिया है। जबकि ‘जवान’ को 18 दिन, ‘स्त्री 2’ को 22 दिन, ‘गदर 2’ को 24 दिन, ‘पठान’ को 28 दिन, ‘बाहुबली 2’ को 34 दिन, ‘एनिमल’ को 39 दिन लगे थे। 

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस के साथ धोखा! इंटरवल में ही किया THE END, भन्नाए दर्शकों ने काटा बवाल

Updated 11:20 IST, December 9th 2024