पब्लिश्ड 10:17 IST, August 27th 2024
हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोले पृथ्वीराज- मलयालम इंडस्ट्री में 'पावर ग्रुप', AMMA की गलती...
Hema Committee Report: हेमा कमेटी की रिपोर्ट में हुए खुलासों को लेकर अब मलयालम स्टार पृथ्वीराज ने रिएक्ट किया है और कड़े एक्शन की मांग की है।
Hema Committee Report: हेमा कमेटी की रिपोर्ट में हुए खुलासों को लेकर अब मलयालम स्टार पृथ्वीराज (Prithviraj) ने रिएक्ट किया है और गलत काम करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। कमेटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला पेशेवरों के साथ होने वाली असमानता और मुश्किलों को एक्सपोज किया गया है।
पृथ्वीराज ने सोमवार को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति और यौन शोषण पर हेमा कमेटी की रिपोर्ट के निष्कर्षों की जांच करने और इसके खिलाफ "कड़ी" कार्रवाई की मांग की है।
हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर क्या बोले पृथ्वीराज?
उनका कहना है कि एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (AMMA) द्वारा गलतियां की गई हैं। उनके मुताबिक, “इसका क्या असर होगा मुझे नहीं पता और अगर असर होना ही है, तो होना चाहिए। रिपोर्ट की उचित जांच होनी चाहिए और अगर किसी के खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं, तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए और साथ ही गलत साबित होने पर इसे उठाने वालों के खिलाफ भी उतनी ही कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए”।
जब उनसे पूछा गया कि रिपोर्ट की डिटेल्स ने उन्हें कितना चौंकाया, तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे हैरानी क्यों होगी क्योंकि मैं भी कमिटी के पास गया था। आपकी (मीडिया) तरह, मैं भी यह जानने का इंतजार कर रहा हूं कि क्या होने वाला है”। उन्होंने कहा कि “AMMA की ओर से खामियां हुई हैं और पहले ही कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए थी”।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में है 'पावर ग्रुप'!
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 'पावर ग्रुप' की मौजूदगी के बारे में सवाल पूछे जाने पर पृथ्वीराज ने कहा कि उनपर कोई असर नहीं पड़ा, इसका मतलब ये नहीं है कि इंडस्ट्री में ऐसा कोई ग्रुप नहीं है। उन्होंने कहा कि हर संगठन में शीर्ष पद पर एक महिला प्रतिनिधि होनी चाहिए। एक्टर का कहना है कि अगर AMMA में अध्यक्ष या महासचिव के पद पर एक महिला होती तो चीजें बेहतर होतीं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ आरोप सामने आते हैं तो बेहतर होगा कि वो लोग अपने पद से इस्तीफा दे दें। जब यह बताया गया कि पार्वती जैसी एक्ट्रेस को भी इससे बाहर रखा गया था, तो उन्होंने जवाब दिया- “ऐसा होने से पहले, मुझे भी भुगतना पड़ा था”।
अपडेटेड 10:20 IST, August 27th 2024