Published 10:33 IST, January 15th 2024
Prabhas की नई फिल्म The Raja Saab का पोस्टर रिलीज, लुंगी लहराते नजर आए Salaar एक्टर
The Raja Saab: मकर संक्रांति के मौके पर सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।
Prabhas New Movie The Raja Saab: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म के बाद अब प्रभास अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मकर संक्रांति के मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को शेयर करने के साथ किया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- प्रभास की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज
- 'द राजा साब' का फर्स्ट लुक आया सामने
- लुंगी लहराते नजर आए प्रभास
जी हां, सुपरस्टार प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। ये उनकी कोई नॉर्मल पोस्ट नहीं बल्कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का फर्स्ट लुक पोस्टर है। 'द राजा साब' के पोस्टर के हिसाब से उनका लुक 'सालार' से बिल्कुल अलग है।
लुंगी लहराते नजर आए प्रभास
'द राजा साब' के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में प्रभास ब्लैक टी-शर्ट, लुंगी और चप्पल पहने सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि पोस्टर में एक्टर अपनी लुंगी को बड़े ही मजेदार अंदाज में हवा में लहरा रहे हैं। यही वजह है कि उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फैंस को दिया सरप्राइज
वहीं, फिल्म 'द राजा साब' का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, 'इस फेस्टिवल के सीजन पर 'द राजा साब' का फर्स्ट लुक जारी कर रहा हूं। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।' फैंस को एक्टर का ये फेस्टिवल सरप्राइज काफी पसंद आ रहा है और वह प्रभास की इस पोस्ट को जमकर लाइक भी कर रहे हैं।
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्टर मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं, इस साल प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी रिलीज होने वाली है। जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : Makar Sankranti: मकर संक्रांति आज, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Updated 16:30 IST, January 15th 2024