sb.scorecardresearch

Published 21:38 IST, December 14th 2024

Allu Arjun in Jail: अधिकारी का दावा... जेल में नॉर्मल दिखे अल्लू अर्जुन, रात में खाई ये चीजें

तेलंगाना जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन शुक्रवार रात को जेल में सामान्य दिखाई दिए और उन्होंने रात के खाने में क्या-क्या खाया था इसका भी खुलासा किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Actor Allu Arjun
अल्लू अर्जुन को लेकर जेल अधिकारी ने किया ये दावा | Image: ANI

What did Allu Arjun eat in jail?: तेलंगाना जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन शुक्रवार रात को जेल में सामान्य दिखाई दिए और उन्होंने रात के खाने में चावल और सब्जी खाई।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अर्जुन को शुक्रवार रात जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी। अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से अलग रखा गया और अदालत के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अल्लू अुर्जन बिल्कुल सामान्य दिखे। वह उदास नहीं लग रहे थे। रात के खाने का समय सामान्यतः शाम 5:30 बजे होता है। हालांकि, देर से दाखिल होने वाले लोगों को भी भोजन परोसा जाता है। अभिनेता ने चावल और सब्जी खाई और अदालत के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया।’’

विशेष श्रेणी के बंदियों को एक खाट, मेज और कुर्सी प्रदान की जाती है। अधिकारी ने बताया कि अर्जुन को शुक्रवार शाम 6:30 बजे जेल लाया गया था और शनिवार सुबह 6:20 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें… जेल से निकलने के बाद फूले नहीं समा रहे Allu Arjun, लगा दी थैंक्यू की झड़ी; जानिए हादसे पर क्या कहा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:38 IST, December 14th 2024