sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:47 IST, November 27th 2024

एक ही दिन होगी Nagarjuna के दोनों बेटों की शादी? अखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें मचा रहीं धमाल

Akhil Akkineni-Zainab Ravdjee: अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Nagarjuna sons are getting married
नागार्जुन के दोनों बेटे | Image: X

Akhil Akkineni-Zainab Ravdjee: अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अक्किनेनी परिवार में डबल सेलिब्रेशन का समय है। नागा चैतन्य भी जल्द शोभिता धुलिपाला से शादी करने वाले हैं। अब अखिल ने भी अपनी सगाई की घोषणा कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।

अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जैनब रावजी को अंगूठी पहना दी है। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में अब लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या नागार्जुन अपने दोनों बेटों की शादी एक साथ करने वाले हैं।

अखिल अक्किनेनी ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई

नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर दुबई स्थित कलाकार जैनब रावजी से अपनी सगाई की घोषणा की। अखिल के पिता नागार्जुन ने अपने बेटे की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है। 

कपल को वाइट में ट्विनिंग करते हुए देखा गया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी की सगाई की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं! हमें अपने परिवार में जैनब का स्वागत करने से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। प्लीज युवा जोड़े को बधाई देते हुए प्यार, खुशी और अपने अनगिनत आशीर्वाद से भरे जीवन की शुभकामनाएं दें।" 

अखिल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "मुझे अपना फॉरेवर मिल गया।" 

क्या अक्किनेनी भाइयों की शादी एक ही दिन हो रही?

नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला से हो रही है और अब उनके छोटे बेटे की भी सगाई हो गई है। गौरतलब है कि फैंस को 8 अगस्त को नागार्जुन ने बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई की तस्वीरें शेयर कीं। अब कपल अगले महीने हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा। हो सकता है कि उसी दिन उनके छोटे भाई भी दूल्हे राजा बन जाएं।

ये भी पढे़ंः मुझे सेकंड-हैंड कहा गया... नागा चैतन्य से तलाक के बाद मिलते थे सामंथा को ताने, अब छलका दर्द

अपडेटेड 15:38 IST, November 27th 2024