Published 16:45 IST, November 13th 2024
Naga-Sobhita Wedding: सामने आई गेस्ट लिस्ट; अमिताभ बच्चन, आमिर समेत इन हस्तियों को भेजा न्योता?
Naga-Sobhita Wedding: साउथ स्टार्स नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट सामने आई है।
Naga-Sobhita Wedding: साउथ स्टार्स नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। और अब कपल की शादी से जुड़ी और भी दिलचस्प डिटेल्स सामने आई हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्रस में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की गेस्ट लिस्ट का खुलासा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस शादी में सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की वेडिंग गेस्ट लिस्ट
वनइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैतन्य और शोभिता ने अपनी शादी में कुछ चुनिंगा लोगों को ही बुलाने का फैसला किया है। ये एक बेहद निजी समारोह होगा जिसमें केवल परिवार के सदस्यों और फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्तों को ही इनवाइट भेजा जाएगा।
जिन मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है उनमें दग्गुबाती परिवार, चिरंजीवी का मेगा परिवार और महेश बाबू का परिवार शामिल है। मेगा डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी निमंत्रण दिया गया है। हिंदी सिनेमा से कथित तौर पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान को इनवाइट किया गया है।
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का वेडिंग वेन्यू
कथित तौर पर यह कपल इस साल 4 दिसंबर को पारंपरिक हिंदू विवाह करेगा। वे हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे जो दूल्हे राजा के लिए विशेष महत्व रखता है। इसकी स्थापना उनके दादा और मशहूर एक्ट्रेस अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) ने की थी।
शोभिता धूलिपाला के घर प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
गौरतलब है कि मेड इन हेवन एक्ट्रेस ने 21 अक्टूबर को आयोजित अपने पसुपु समारोह से तस्वीरें शेयर की थीं। यह रिवाज हल्दी के इवेंट जैसा होता है जिसमें नई जिंदगी के प्रतीक के रूप में दुल्हन सामग्री पीसती है।
Updated 16:45 IST, November 13th 2024