sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:47 IST, December 7th 2024

वेंकटेश ने नागा चैतन्य और शोभिता को दिल से दिया आशीर्वाद, तस्वीरों में छलका 'मामा' का प्यार

तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पोस्ट पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Venkatesh gave heartfelt blessings to Naga Chaitanya and Sobhita
वेंकटेश ने नागा और शोभिता को दिया आशीर्वाद | Image: instagram

तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पोस्ट पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया।

अभिनेता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के जश्न की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “प्यार, खुशी और परिवार का जश्न 'सोचै'।” तस्वीरों में वेंकटेश नागा चैतन्य, नागार्जुन और उनके परिवार के साथ नजर आए।

पहली तस्वीर में अभिनेता नागा चैतन्य को काला टीका लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह परिवार के साथ एक फ्रेम में कैद हुए। वेंकटेश के साथ उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं।

बता दें कि, नागार्जुन रिश्ते में वेंकटेश के जीजा लगते हैं। नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती फिल्म मेकर डी रामानायडू की बेटी और वेंकटेश की बहन हैं। नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी से शादी की थी। लक्ष्मी से नागार्जुन को बेटा नागा चैतन्य है।

नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। शादी के बाद कुछ तस्वीरें साझा की थीं। पोस्ट में उन्होंने मीडिया, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का आभार जताया था। अभिनेता ने कहा था, सहयोग की वजह से यह उनकी जिंदगी का यादगार पल बन गया।

4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और एनटीआर समेत इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।

नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से 2017 में शादी की थी। इसके बाद दोनों साल 2021 में अलग हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Fees: इतना तो फिल्म का बजट नहीं होता, जितनी थी Allu Arjun की फीस; रश्मिका को कितने मिले?

अपडेटेड 14:47 IST, December 7th 2024